---Advertisement---

 
क्रिकेट

ग्लेन मैक्सवेल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, T20I में इस कारनामे से बस एक कदम हैं दूर

Glenn Maxwell: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. वह इस कारनामे से सिर्फ एक विकेट दूर हैं.

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत दर्ज की, लेकिन दूसरे में प्रोटियाज टीम ने जोरदार वापसी कर जीत हासिल की.

अब सबकी नजरें शनिवार (16 अगस्त) को होने वाले तीसरे और निर्णायक मैच पर हैं. वहीं, इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है, जिससे वह बस एक विकेट दूर हैं.

---Advertisement---

मैक्सवेल के पास इतिहास रचने का मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में सिर्फ एक विकेट लेते ही ग्लेन मैक्सवेल एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे. दरअसल, मैक्सवेल टी20 इंटरनेशनल में 2500 रन और 50 विकेट पूरा करने के लिए सिर्फ 1 विकेट चाहिए. इसी के साथ वह ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन जाएंगे. अब तक ये कारनामा सिर्फ बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, मलेशिया के वीरनदीप सिंह और पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज ही कर पाए हैं.

शाकिब टी20I क्रिकेट में 2500 रन के साथ 100 विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. हालांकि, महिला क्रिकेट में कई दिग्गजों ने ये कारनामा किया है. इस लिस्ट में न्यूजीलैंड की सूजी डिवाइन और सूजी बेट्स, वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज, स्टेफनी टेलर और डिएंड्रा डॉटिन, इंग्लैंड की नैट साइवर-ब्रंट, यूएई की ईशा ओझा और श्रीलंका की चमारी अथापथु का नाम शामिल हैं.

---Advertisement---

मैक्सवेल का टी20I करियर

ग्लेन मैक्सवेल की टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 123 मैच खेले हैं, जिसमें 28.86 के औसत से उन्होंने 2771 रन बनाए हैं. मैक्सवेल के नाम टी20 में 5 शतक और 11 अर्धशतक हैं. वहीं गेंद से मैक्सवेल ने अब तक 123 मैचों में 29.73 के औसत से 49 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.17 का रहा है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/10 रन रहा है.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड में जिन 4 खिलाड़ियों ने किया कमाल, उनका ही क्यों कट गया Asia Cup टीम से नाम?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.