18 गेंद, 6 छक्के… ग्लेन मैक्सवेल ने मचाई तबाही, टी20I में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Glenn Maxwell: वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 18 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 गगनचुंबी छक्के भी जड़े और इसी के साथ उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है.

Glenn Maxwell World Record: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. 36 साल के मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में अपने बल्ले से गर्दा उड़ा दिया है. सीरीज के चौथे टी20 मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 18 गेंदों में 47 रनों की तूफानी पारी खेली.
उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए. मैक्सवेल की इस धमाकेदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया. वहीं, मैक्सवेल ने अपनी पारी के दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.
मैक्सवेल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 206 रनों का बड़ा टारगेट रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. मैक्सवेल ने 18 गेंदों पर 6 छक्के और एक चौके की मदद से 47 रन कूटे. इसी के साथ मैक्सवेल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.
लक्ष्य का पीछा करने के दौरान मैक्सवेल ने कुल 84 छक्के लगाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने पॉल स्टर्लिंग का रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने टी20I क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए 83 छक्के लगाए हैं.
टी20I में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
84* – ग्लेन मैक्सवेल (67 पारी)
83 – पॉल स्टर्लिंग (89 पारी)
77 – रविजा संदरुवान (48 पारी)
76 – निकोलस पूरन (53 पारी)
76 – जोस बटलर (69 पारी)
74 – रोहित शर्मा (68 पारी)
74 – डेविड वार्नर (68 पारी)
A three-wicket win as the Aussies take a 4-0 series lead.
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 27, 2025
Glenn Maxwell, Josh Inglis and Cam Green all fired in the victory: https://t.co/QzCRYRrAdE pic.twitter.com/RMfPQKvKL3
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से शेरफेन रदरफोर्ड ने सबसे ज्यादा 31 रन की पारी खेली. उनके अलावा, रोमेन पॉवेल और रोमारियो शेफर्ड ने 28-28 रन जोड़े.
वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल (47) के अलावा जोश इंगलिस ने 51 रन और कैमरून ग्रीन ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 55 रनों की नाबाद पारी खेली. ग्रीन ने अपनी पारी में 3 चौके और तीन छक्के जड़े. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इस 5 मैचों की टी20 सीरीज पर 4-0 से कब्जा जमा लिया है.