पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी का आया ‘तूफान’, शतक जड़ की रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड की बराबरी
पंजाब किंग्स के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने मेजर क्रिकेट लीग में तूफानी पारी खेल कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उनकी इस पारी के दम पर टीम ने बड़ी जीत हासिल की. उन्होंने इस मैच में 50 गेंदों में 106 रनों की नाबाद पारी खेली और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड भी तोड़ा.

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने मेजर क्रिकेट लीग में धमाकेदार पारी खेल हर किसी को हैरान कर दिया है. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मैक्सवेल पहली 15 गेंदों में महज 11 रन ही बना पाए. इसके बाद उन्होंने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि अगली 34 गेंदों में 95 रन ठोक दिए. इस लीग में वो वॉशिंगटन फ्रीडम की कप्तानी भी कर रहे हैं. अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान उन्होंने 13 गगनचुंबी छक्के भी जड़े.
फॉर्म में हुई धमाकेदार वापसी
इससे पहले तक मैक्सवेल अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम ने उनको खरीदा था लेकिन वो खराब फॉर्म का शिकार बने. उन्होंने टीम के लिए खेले 7 मैचों में 8 की औसत से 48 रन ही बनाए थे. इसके बाद इंजरी के चलते उनको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. मेजर क्रिकेट लीग में उन्होंने इस दमदार शतक से फॉर्म में वापसी कर ली है.
🚨 HUNDRED FOR CAPTAIN GLENN MAXWELL IN MLC 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 18, 2025
First 15 balls – 11 runs.
Next 34 balls – 95 runs. 🥶
The Big Show smashed 13 sixes & 2 fours in his 106*(49) knock. pic.twitter.com/NPlGSDQYeO
रोहित के रिकॉर्ड की हुई बराबरी
टी20 क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में अब मैक्सवेल ने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. दोनों के ही नाम अब टी20 में अब 8 शतक हो गए हैं. जोस बटलर, एरोन फिंच, माइकल क्लिंगर और डेविड वार्नर के नाम भी टी20 में 8 शतक दर्ज हैं. सबसे ज्यादा शतक के मामले में क्रिस गेल 22 शतकों के साथ टॉप पर काबिज हैं. दूसरे नंबर पर बाबर आजम हैं जिनके नाम 11 शतक हैं. इसके बाद राइली रूसो और विराट कोहली 9-9 शतक जड़ चुके हैं.
टीम को दिलाई बड़ी जीत
वॉशिंगटन फ्रीडम और लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के बीच हुए इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल की शतकीय पारी बड़ा अंतर साबित हुई. वॉशिंगटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाए तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम केवल 95 रन ही बना पाई. इस मैच में वॉशिंगटन फ्रीडम ने 113 रनों से जीत हासिल की और ये टीम के लिए सबसे बड़ी जीत रही.
ये भी पढ़िए- Jasprit Bumrah क्यों हो रहे बार-बार चोटिल? योगराज सिंह ने बताया कारण