IPL 2025: सीएसके और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार को मुकाबला खेला गया जिसमें पंजाब की टीम ने 12 रनों से जीत दर्ज कर ली. इस मैच में पंजाब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इसके बाद भी टीम का एक खिलाड़ी मुसीबतों में घिरता हुआ दिख रहा है. बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए बीसीसीआई ने जुर्माना ठोका दिया है. आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए उनके ऊपर 25 फीसदी मैच फीस का जुर्माना ठोका गया है.
View this post on Instagram---Advertisement---
क्यों लगाया गया मैक्सवेल पर जुर्माना?
ग्लेन मैक्सवेल को सीएसके के खिलाफ मैच के दौरान एक डीमेरिट अंक दिया गया है. उन्हें लेवल 1 पर आर्टिकल 2.2 के तहत दोषी पाया गया है. आईपीएल मीडिया की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया है कि ‘मैक्सवेल ने लेवल 1 के ऑफेंस को स्वीकार किया है और मैच रेफरी के फैसले को माना है.’
प्रियांश आर्य बने जीत के हीरो
पंजाब की तरफ से प्रियांश आर्य जीत के हीरो रहे. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और टीम के स्कोर के 200 के पार पहुंचने में मदद की. उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 103 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के जड़े. पंजाब किंग्स ने उनकी मदद से पहली पारी में 219 रन का विशाल स्कोर बनाया.
FOURTH CONSECUTIVE LOSS FOR CHENNAI SUPER KINGS IN IPL 2025 ⚠️ pic.twitter.com/V593KMxYiv
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 8, 2025
बड़े टारगेट को चेज करते हुए सीएसके की शुरुआत अच्छी रही लेकिन बाद में रनों की रफ्तार नहीं बढ़ सकी. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज इस मैच में भी फ्लॉप रहे. इस सीजन में सीएसके के लिए ये लगातार चौथी हार रही और 180 से ज्यादा का रन चेज करते हुए टीम ने अपने पिछले 11 मैच हारे हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: CSK के लिए जी का जंजाल बना 180 रन का टारगेट, फिर झेलनी पड़ी शर्मिंदगी