---Advertisement---

क्रिकेट

MLC 2025: संन्यास लेने के बाद मिली कप्तानी, इस टीम ने ग्लेन मैक्सवेल को बनाया लीडर

MLC 2025: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में वनडे इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया है और अब उन्हें मेजर क्रिकेट लीग में एक टीम का कप्तान बना दिया गया है. आइए आपको भी बताते हैं कि ये कौन सी टीम है.

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

MLC 2025: आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद दुनियाभर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग का दौर जारी है. 13 जून से यूएसए में मेजर लीग क्रिकेट 2025 की शुरुआत होने जा रही है. इस लीग का ये तीसरा सीजन होगा और 6 टीमें एक दूसरे के साथ खेलते हुए नजर आएंगी. इस बार इस लीग में एक टीम की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. डिफेंडिंग चैंपियन और स्टीव स्मिथ की टीम वॉशिंगटन फ्रीडम ने इस सीजन के लिए ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को कप्तान घोषित किया है.

खिताब बचाने उतरेगी वॉशिंगटन फ्रीडम

मेजर लीग क्रिकेट के आखिरी सीजन में वॉशिंगटन फ्रीडम ने टाइटल जीता था और इस बार खिताब बचाने के लिए उतरेगी. टीम की कमान ग्लेन मैक्सवेल के हाथों में सौंपी गई है क्योंकि स्टीव स्मिथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेल रहे हैं. सीजन के आखिरी 2 मैचों में स्मिथ ही टीम के लिए कप्तानी करेंगे. इस बात की जानकारी वॉशिंगटन फ्रीडम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए दी है.

MLC 2025 के लिए वॉशिंगटन फ्रीडम का स्क्वॉड

ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), स्टीव स्मिथ, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मुख्तार अहमद, लाहिरू मिलंथा, एंड्रीज गौस, बेन सियर्स, लॉकी फर्ग्यूसन, जेसन बेहरेंड्रॉफ, सौरभ नेत्रवलकर, यासिर मोहम्मद, अमिला अपोंसो, अभिषेक, जस्टिन डिल, ओबस पीनार, जैक एडवर्ड्स, इयाम हॉलैंड, मिचेल ओवेन.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- MLC 2025: संन्यास लेने के बाद मिली कप्तानी, इस टीम ने ग्लेन मैक्सवेल को बनाया लीडर

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Suryansh Shedge and Musheer Khan
क्रिकेट

इंग्लैंड दौरे पर अय्यर का ‘चेला’ बना कप्तान, सरफराज के भाई मुशीर भी दिखाएंगे जलवा, टीम का हुआ ऐलान

मुंबई की इमर्जिंग टीम भी इसी महीने इंग्लैंड के दौरे के लिए रवाना होगी. युवा उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का खास मौका होगा. इस टीम की कमान मुंबई के सूर्यांश शेडगे को सौंपी गई है. पढ़िए पूरी खबर

View All Shorts