MLC 2025: आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद दुनियाभर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग का दौर जारी है. 13 जून से यूएसए में मेजर लीग क्रिकेट 2025 की शुरुआत होने जा रही है. इस लीग का ये तीसरा सीजन होगा और 6 टीमें एक दूसरे के साथ खेलते हुए नजर आएंगी. इस बार इस लीग में एक टीम की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. डिफेंडिंग चैंपियन और स्टीव स्मिथ की टीम वॉशिंगटन फ्रीडम ने इस सीजन के लिए ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को कप्तान घोषित किया है.
𝐆𝐥𝐞𝐧𝐧 𝐌𝐚𝐱𝐰𝐞𝐥𝐥. 𝐂𝐚𝐩𝐭𝐚𝐢𝐧, 𝐖𝐚𝐬𝐡𝐢𝐧𝐠𝐭𝐨𝐧 𝐅𝐫𝐞𝐞𝐝𝐨𝐦 💙
The Big Show is all set to lead the #FreedomExpress in #MLC2025 😎
🗒️ Glenn Maxwell will lead the Freedom squad in Cognizant Major League Cricket 2025. Steve Smith will captain the side in the… pic.twitter.com/wjgTM9Ta8G---Advertisement---— Washington Freedom (@WSHFreedom) June 11, 2025
खिताब बचाने उतरेगी वॉशिंगटन फ्रीडम
मेजर लीग क्रिकेट के आखिरी सीजन में वॉशिंगटन फ्रीडम ने टाइटल जीता था और इस बार खिताब बचाने के लिए उतरेगी. टीम की कमान ग्लेन मैक्सवेल के हाथों में सौंपी गई है क्योंकि स्टीव स्मिथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेल रहे हैं. सीजन के आखिरी 2 मैचों में स्मिथ ही टीम के लिए कप्तानी करेंगे. इस बात की जानकारी वॉशिंगटन फ्रीडम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए दी है.
MLC 2025 के लिए वॉशिंगटन फ्रीडम का स्क्वॉड
ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), स्टीव स्मिथ, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मुख्तार अहमद, लाहिरू मिलंथा, एंड्रीज गौस, बेन सियर्स, लॉकी फर्ग्यूसन, जेसन बेहरेंड्रॉफ, सौरभ नेत्रवलकर, यासिर मोहम्मद, अमिला अपोंसो, अभिषेक, जस्टिन डिल, ओबस पीनार, जैक एडवर्ड्स, इयाम हॉलैंड, मिचेल ओवेन.
ये भी पढ़िए- MLC 2025: संन्यास लेने के बाद मिली कप्तानी, इस टीम ने ग्लेन मैक्सवेल को बनाया लीडर