---Advertisement---

क्रिकेट

द फ्लाइंग ग्लेन फिलिप्स! हवा में गोता लगाते हुए लपका बवाली कैच, वीडियो देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें

कराची के मैदान पर बल्ले से धमाल मचाने के बाद फील्डिंग में भी ग्लेन फिलिप्स ने हैरतअंगेज कैच लपका है। फिलिप्स ने बेमिसाल फील्डिंग एफर्ट के दम पर रिजवान की पारी का अंत किया।

Glenn Philips Catch

Glenn Philips Catch: क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसे कैच पकड़े जाते हैं, जिन पर यकीन करना ही बड़ा मुश्किल सा लगता है। फील्डर ग्राउंड पर किसी सुपरमैन की तरह हवा में गोता लगाते हुए असंभव से लग रहे कैच को संभव कर डालते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा कराची के मैदान पर देखने को मिला है, जहां चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में ग्लेन फिलिप्स ने धांसू कैच लपकते हुए हर किसी को हैरान कर डाला। फिलिप्स की शानदार फील्डिंग एफर्ट की वजह से पाकिस्तान के कप्तान रिजवान को ना चाहते हुए भी सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

फिलिप्स का धांसू कैच

सऊद शकील के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान मोहम्मद रिजवान दबाव में दिख रहे थे। 13 गेंदें खेलने के बाद रिजवान के नाम के आगे सिर्फ 3 रन ही थे। रिजवान को बाउंड्री की तलाश थी। विलियम ओरूर्के के खिलाफ रिजवान ने पॉइंट की तरफ जोरदार शॉट खेला। पॉइंट पर फील्डिंग करते हुए ग्लेन फिलिप्स की तरफ गेंद काफी तेजी से ट्रैवल करते हुए पहुंची।

---Advertisement---

फिलिप्स ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए अपनी बाईं ओर हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से धांसू कैच पकड़ लिया। रिजवान और न्यूजीलैंड टीम के बाकी खिलाड़ियों को एक पल के लिए अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ कि फिलिप्स ने यह कैच कैसे पूरा कर लिया। फिलिप्स की बेमिसाल फील्डिंग एफर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

---Advertisement---

पाकिस्तान के सामने विशाल लक्ष्य

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 320 रन लगाए हैं। टीम की ओर से विल यंग ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों पर 107 रन की लाजवाब पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान यंग ने 12 चौके और एक छक्का जमाया। वहीं, टॉम लाथम ने 104 गेंदों का सामना करते हुए 118 रन की नाबाद पारी खेली। फील्डिंग में लाजवाब कैच लपकने वाले फिलिप्स ने बल्ले से भी कराची के मैदान पर खूब धूम-धड़ाका किया और 39 गेंदों पर 61 रन ठोके।

HISTORY

Written By

Shubham


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Gautam Gambhir
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नए मिशन के लिए तैयार गौतम गंभीर, इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार हो रहा खास प्लान!

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर नई तैयारियों में जुटने जा रहे हैं. जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए गंभीर एक खास प्लान बना रहे हैं. क्या है उनका प्लान और क्या होगी इस दौरे के लिए उनकी तैयारी आइए आपको भी बताते हैं.

View All Shorts