IPL 2025 का रोमांच जारी है और हर दिन क्रिकेट फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बड़ा फैसला किया है. यशस्वी ने अपनी घरेलू टीम बदलने का मन बना लिया है और वह अगले सीजन गोवा के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
सिर्फ यशस्वी ही नहीं, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा भी अगले घरेलू सीजन गोवा की ओर से खेल सकते हैं. यशस्वी जायसवाल को अपनी टीम में शामिल करने के बाद गोवा क्रिकेट एसोसिएशन ने सूर्या-तिलक को भी अप्रोच किया है.
सूर्या-तिलक भी बदलेंगे टीम?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा से भी इस सीजन टीम में शामिल होने की बात की है. बता दें कि यशस्वी पहले ही मुंबई छोड़ने का फैसला ले चुके हैं और उन्होंने एनओसी भी मांग ली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सूर्या और तिलक भी यशस्वी के रास्ते पर चलते हैं.
यशस्वी को गोवा की कप्तानी मिलने की चर्चा जोरों पर है, इसलिए उन्होंने मुंबई टीम को छोड़ने का फैसला किया. सूर्या भी मुंबई से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, जबकि तिलक वर्मा हैदराबाद के खिलाड़ी हैं.
🚨 BIG MOVES BY GOA CRICKET ASSOCIATION 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 2, 2025
– GCA in talks with Surya; Tilak Varma has been reached out as well to play for them in the upcoming Domestic season. [Sahil Malhotra from TOI]
Yashasvi Jaiswal has already asked for the NOC from the Mumbai Cricket Association. pic.twitter.com/N7RF7EtPZr
यशस्वी ने बदल ली टीम
यशस्वी पहले ही मुंबई छोड़कर गोवा जाने का फैसला कर चुके हैं. उन्हें मुंबई बोर्ड से NOC भी मिल चुकी है और वो अगले घरेलू सीजन में गोवा के लिए खेलेंगे. हालांकि, उनका ये फैसला फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं.
आईपीएल 2025 में यशस्वी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं, लेकिन अब तक उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है. अब देखने वाली बात होगी कि सूर्या और तिलक इस ऑफर को स्वीकार करते हैं या नहीं.
🚨 JAISWAL LEAVES MUMBAI 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 2, 2025
– Yashasvi Jaiswal has decided to quit Mumbai and he moves to Goa. He is likely to Captain Goa in the 2025-26 domestic season. (Gaurav Gupta/TOI). pic.twitter.com/dhzz7DF5Ro
ये भी पढ़ें- KKR vs SRH: जीत की पटरी पर लौटने को बेताब दोनों टीमें, यहां जानें हेड-टू-हेड और संभावित प्लेइंग XI