---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 के बीच सूर्या और तिलक भी बदलेंगे अपनी टीम? यशस्वी पहले ही ले चुके हैं बड़ा फैसला

यशस्वी जायसवाल के बाद गोवा क्रिकेट एसोसिएशन ने सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को भी अप्रोच किया है.

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 का रोमांच जारी है और हर दिन क्रिकेट फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बड़ा फैसला किया है. यशस्वी ने अपनी घरेलू टीम बदलने का मन बना लिया है और वह अगले सीजन गोवा के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

सिर्फ यशस्वी ही नहीं, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा भी अगले घरेलू सीजन गोवा की ओर से खेल सकते हैं. यशस्वी जायसवाल को अपनी टीम में शामिल करने के बाद गोवा क्रिकेट एसोसिएशन ने सूर्या-तिलक को भी अप्रोच किया है.

---Advertisement---

सूर्या-तिलक भी बदलेंगे टीम?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा से भी इस सीजन टीम में शामिल होने की बात की है. बता दें कि यशस्वी पहले ही मुंबई छोड़ने का फैसला ले चुके हैं और उन्होंने एनओसी भी मांग ली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सूर्या और तिलक भी यशस्वी के रास्ते पर चलते हैं.

यशस्वी को गोवा की कप्तानी मिलने की चर्चा जोरों पर है, इसलिए उन्होंने मुंबई टीम को छोड़ने का फैसला किया. सूर्या भी मुंबई से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, जबकि तिलक वर्मा हैदराबाद के खिलाड़ी हैं.

---Advertisement---

यशस्वी ने बदल ली टीम

यशस्वी पहले ही मुंबई छोड़कर गोवा जाने का फैसला कर चुके हैं. उन्हें मुंबई बोर्ड से NOC भी मिल चुकी है और वो अगले घरेलू सीजन में गोवा के लिए खेलेंगे. हालांकि, उनका ये फैसला फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं.

आईपीएल 2025 में यशस्वी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं, लेकिन अब तक उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है. अब देखने वाली बात होगी कि सूर्या और तिलक इस ऑफर को स्वीकार करते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें- KKR vs SRH: जीत की पटरी पर लौटने को बेताब दोनों टीमें, यहां जानें हेड-टू-हेड और संभावित प्लेइंग XI

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs KKR Highlights: 112 का टारगेट चेज नहीं कर पाई केकेआर, रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 16 रन से दर्ज की जीत

Apr 15, 2025
KKR
  • 22:52 (IST) 15 Apr 2025

    95 रन सिमटी केकेआर

  • 22:36 (IST) 15 Apr 2025

    केकेआर को लगा 9वां झटका

  • 22:22 (IST) 15 Apr 2025

    हर्षित राणा की चले पवेलियन

N24 Shorts Logo

SHORTS

olympics
क्रिकेट

LA 2028 Olympics: ओलंपिक में 128 साल बाद इस मैदान पर होगी क्रिकेट की वापसी, IOC ने किया ऐलान

ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है. लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में क्रिकेट मैच दक्षिणी कैलिफोर्निया के पोमोना के फेयरग्राउंड में आयोजित किए जाएंगे. इस फेयरप्लेक्स के नाम से भी जाना जाता है और यह लगभग 500 एकड़ में फैला हुआ है.

View All Shorts