क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar ने गुरुवार को अपनी परिवार के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की. इस दौरान सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि और उनकी बेटी सारा तेंदुलकर भी उनके साथ मौजूद थी. क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर और भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने इस दौरान राष्ट्रपति को अपनी खास जर्सी गिफ्ट की. जिसमें उनका ऑटोग्राफ भी मौजूद है. सचिन तेंदुलकर को हाल में ही बीसीसीआई ने भी सम्मानित किया था. मुंबई में हुए बीसीसीआई पुरस्कार समारोह में सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया था.
#WATCH | Delhi: Cricket legend Sachin Tendulkar and family meet President of India Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/bPdqYFISQ7
— ANI (@ANI) February 6, 2025
जल्द ही मैदान पर लौटेंगे सचिन तेंदुलकर
पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर मौजूदा समय में जमकर मेहनत कर रहे हैं. सचिन जल्द ही मास्टर क्रिकेट लीग में दोबारा खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इस लीग की शुरुआत 22 फरवरी को होनी है. जिसमें सचिन के अलावा और भी कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. भारत के अलावा इस लीग में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम भी खेलने वाली है.
इस लीग का फाइनल मैच 16 मार्च को खेला जाएगा. इस लीग में सचिन तेंदुलकर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा श्रीलंका की कप्तानी कुमार संगकारा तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी शेन वॉटसन करते नजर आएंगे. ब्रायन लारा वेस्टइंडीज टीम की कमान संभालेंगे. इन दिग्गजों को दोबारा मैदान पर देखने के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 1st ODI: जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया क्यों अक्षर पटेल को नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा
Sachin Tendulkar का शानदार रहा है रिकॉर्ड
दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 1989 से 2013 तक क्रिकेट के मैदान पर दुनिया भर के फैंस का मनोरंजन किया. 34,357 रन बनाकर तेंदुलकर अब भी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 664 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 48.52 की औसत से रन बनाए हैं. उनके नाम 100 शतक और 164 अर्धशतक हैं, जो क्रिकेट के इतिहास में बेमिसाल रिकॉर्ड हैं. तेंदुलकर वनडे में डबल सेंचुरी बनाने वाले पहले क्रिकेटर थे और उन्होंने 200 टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. आज भी सचिन के कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन्हें आज के क्रिकेटर तोड़ने के बारें में सोच भी नहीं सकते.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 1st ODI: कप्तान जोस बटलर ने बताया कहां पर चूक गई इंग्लैंड की टीम, कैसी हारी जीता हुआ मैच?