IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत होने में अब कुछ ही महीने का समय बचा है. इस समय भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारी में जुटी हुई है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपनी-अपनी टीम के साथ जुड गए हैं. कुछ खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मौजूदा फॉर्म को देखकर लगता है कि आईपीएल के आने वाले सीजन में वो अपनी टीम के लिए धमाल मचाएंगे.
आईपीएल की दो टीम आरसीबी और एलएसजी के लिए गुड न्यूज है. दोनों टीम के एक-एक युवा बल्लेबाज इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं. अब फैंस को उम्मीद है कि वो आईपीएल में अपनी टीम के लिए तूफानी पारी खेलेंगे. ये दोनों बल्लेबाज कोई और नहीं देवदत्त पडिक्ल और अर्शिन कुलकर्णी हैं.
1. देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal)
देवदत्त पडिक्कल को पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति और शुभमन गिल के इंजर्ड हो जाने के कारण भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला. हालांकि, इसमें वो कुछ खास नहीं कर पाए. उसके बाद उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया से आते ही अपना फॉर्म दिखा दिया है. विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा के खिलाफ 102 रनों की पारी खेली.
DEVDUTT PADIKKAL IN LIST A CRICKET:
Innings – 30
Hundreds – 9
Fifties – 11
This is Madness 🎖️📢 pic.twitter.com/5mOwdX8mxC---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) January 11, 2025
देवदत्त पडिक्कल आईपीएल के 18वें सीजन में आरसीबी की ओर से खेलते हुए दिखेंगे. आईपीएल के मेगा ऑक्शन में पहले दिन वो अनसोल्ड रहे थे. दूसरे दिन आरसीबी ने उन्हें उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था.
2. अर्शीन कुलकर्णी (Arshin Kulkarni)
Maharashtra have set a target of 276 in front of Punjab 🎯
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 11, 2025
1⃣0⃣7⃣ for Arshin Kulkarni
6⃣0⃣ for Ankit Bawne
5⃣2⃣* for Nikhil Naik
Arshdeep Singh the pick of Punjab bowlers with 3⃣/5⃣6⃣#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/eTrCnJbd5H pic.twitter.com/37GCZyMi3x
महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज अर्शीन कुलकर्णी विजय हजारे ट्रॉफी में इन दिनों धमाल मचाए हुए हैं. पंजाब के खिलाफ मैच में उन्होंने 107 रनों की पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. मुंबई का ये प्लेयर आईपीएल में लखनऊ टीम के लिए खेलेगा. एलएसजी ने उसके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. अर्शीन आईपीएल में लखनऊ के लिए धमाकेदार पारी खेल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: इंग्लैंड सीरीज के पहले या बाद में? जानें कब होगा टीम इंडिया का ऐलान