---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: 2-1 से पिछड़ने के बाद भी सीरीज जीत सकती है टीम इंडिया, ग्रेग चैपल ने कप्तान गिल को दिया ये फॉर्मूला

IND vs ENG: लॉर्ड्स में मिली हार के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है. अब भारत को सीरीज में वापसी के लिए चौथे टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इससे पहले ग्रेग चैपल ने कप्तान शुभमन गिल को इंग्लैंड में जीत का फॉर्मूला दिया है.

Shubman Gill Greg Chappell
Shubman Gill Greg Chappell

Greg Chappell on Shubman Gill Captaincy: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया. इंग्लैंड दौरे के साथ गिल की कप्तानी की अग्नि परीक्षा शुरू हो गई. तब सभी के मन में यही सवाल था कि क्या गिल कप्तानी के लिए सही विकल्प हैं? हालांकि, गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी शानदार प्रदर्शन किया और कप्तान के रूप में अपनी काबिलियत साबित की.

पहले टेस्ट में हार के बाद जिस तरह से गिल ने अपनी कप्तानी में भारत को एजबेस्टन के मैदान पर ऐतिहासिक जीत दिलाई, उसकी हर तरफ चर्चा हुई और दिग्गज क्रिकेटरों ने उन्हें सहराना मिली. हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल का कहना है कि अभी गिल की असली परीक्षा होना बाकी है. साथ ही चैपल ने गिल को अच्छा टेस्ट कप्तान बनने और इंग्लैंड में सीरीज जीतने का फॉर्मूला बताया है.

---Advertisement---

अब होगी गिल की असली परीक्षा – चैपल

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के हाथों 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है. अब टीम इंडिया को सीरीज में वापसी के लिए चौथे टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनेचेस्ट के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. इसी बीच ग्रेग चैपल ने शुभमन गिल को खास सलाह दी है, जो उन्हें इंग्लैंड में जीत दिला सकती है.

चैपल ने EspnCricinfo में अपने कॉलम में लिखा, “टीम इंडिया अब इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है. ऐसे में अब सभी की नजरें उनके 25 साल कप्तान शुभमन गिल पर टिकी हैं. उन्होंने एक प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी के रूप में बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया है और कप्तानी क्षमता की झलक भी दिखाई है, लेकिन उनकी असली अब होगी. यह वह मौका है जो टेस्ट कप्तान के रूप में उनकी दिशा तय करेगा.”

---Advertisement---

गिल को करना होगा ये काम

चैपल ने कहा, ‘‘गिल को यह दिखाना होगा कि वह भारत को किस तरह की टीम बनना चाहते हैं. कप्तान न सिर्फ अपनी बातों से बल्कि अपने प्रदर्शन और स्पष्ट मानदंडों से टीम के अंदर माहौल तय करता है. इसका मतलब है टीम को मैदान पर अनुशासित बनाए रखना. भारत एक बार फिर खराब क्षेत्ररक्षण वाली टीम बनने का जोखिम नहीं उठा सकता. सर्वश्रेष्ठ टीमें मैदान में शानदार होती हैं. वे आसानी से रन नहीं देते. वे मौके नहीं गंवाते.”

खिलाड़ियों पर करना होगा भरोसा

चैपल ने गिल को सलाह दी है कि उस टीम के चयन में दृढ़ रहें जो उन्हें लगता है कि उनके लिए मैच जीत सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘चयनकर्ता और गिल जिन खिलाड़ियों का चयन करते हैं उन पर उन्हें भरोसा बनाए रखना होगा. उन्हें खिलाड़ियों के एक मुख्य समूह की पहचान करनी होगी जिन पर उन्हें विश्वास रहे कि वे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.”

उन्होंने लिखा, ‘‘अगर गिल एक महान टेस्ट कप्तान बनना चाहते हैं, तो यह उनके पास न केवल एक बल्लेबाज बल्कि कप्तान के रूप में भी अपनी साख स्थापित करने का मौका है. अगर गिल स्पष्ट सोच और दृढ़ इरादे के साथ नेतृत्व करते हैं, तो वह न केवल इस सीरीज को नया स्वरूप प्रदान करेंगे, बल्कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य भी तय करेंगे.”

ये भी पढ़ें- Mohammed Shami: आ गई खुशखबरी, जानिए कब मैदान पर वापसी कर सकते हैं मोहम्मद शमी?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.