GST ने क्रिकेट फैंस की जेब पर लगाई सेंध, स्टेडियम में IPL मैच देखना हुआ महंगा, अब लगेगा इतना टैक्स
IPL Ticket Price Hike: आईपीएल के आगामी सीजन से पहले स्टेडियम में मैच देखने जाने वाले फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. सरकार ने जीएसटी स्लैब में कुछ बदलाव किए हैं, जिसके तहत अब आईपीएल की टिकट महंगी हो जाएंगी.

IPL Ticket Price Hike: आईपीएल का रोमांच दुनियाभर से क्रिकेट फैंस को इकट्ठा करने का काम करता है. फैंस स्टेडियम में आईपीएल का मैच देखने पहुंचते हैं. इसी बीच भारत सरकार की तरफ से आईपीएल फैंस को एक बड़ा झटका लगा है. सरकार की तरफ से तय की गई नई जीएसटी स्लैब के तहत अब आईपीएल के टिकट महंगा हो जाएगा. 4 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की मीटिंग हुई जिसमें ये जीएसटी के स्लैब में बदलाव किए गए हैं. इसके तहत कई चीजें सस्ती हुई है लेकिन आईपीएल टिकट महंगी हो गई है.
🚨 Indian Premier League (IPL) ticket prices now falling under the 40% GST slab, up from 28%. pic.twitter.com/VTiTSrp3au
---Advertisement---— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) September 4, 2025
कितनी महंगी हुई आईपीएल टिकट?
आईपीएल टिकट की कीमतों पर अब 40% जीएसटी लगाया जाएगा जो कि पहले 28% था. इसके तहत अब स्टेडियम में मैच देखने की चाह रखने वालों को टिकट खरीदने के लिए ज्यादा राशि खर्च करनी पड़ेगी. 500 रुपये की टिकट पर जीएसटी लगने के बाद टिकट 640 का हुआ करता था लेकिन अब इसके लिए 700 रुपये खर्चने पड़ेंगे. 1000 रुपये की टिकट की बात करें तो इस पर जीएसटी लगने के बाद टिकट 1280 का हुआ करता था लेकिन अब इसके लिए 1400 रुपये खर्चने पड़ेंगे.
इंटरनेशनल टिकट के दाम में नहीं होगी बढ़ोतरी
आईपीएल के मैचों में टिकटों के दाम में बढ़ोतरी हुई है लेकिन टीम इंडिया के इंटरनेशनल मैच पर इसका कोई असर नहीं होगा. नॉर्मल क्रिकेट मैचों पर 18% जीएसटी ही लगाया जाएगा. आईपीएल में इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है. बढ़े हुए दामों के साथ स्टेडियम की भीड़ में कुछ कटौती तो जरूर होगी. इसी के साथ सट्टेबाजी, जुआ, लॉटरी, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग पर भी सरकार ने 40% टैक्स कर दिया है.