---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: गुजरात टाइटंस के सामने टॉप-2 में जगह पक्की करने का मौका, CSK के लिए सम्मान बचाने की चुनौती

IPL 2025 में GT और CSK के बीच होने वाला मुकाबला एक तरफ जहां गुजरात को टॉप-2 में जगह पक्की करने का मौका देगा, वहीं चेन्नई इस सीजन को सम्मानजनक अंत देने की कोशिश करेगी. शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी रिकॉर्ड बनाने के करीब है, जबकि धोनी आखिरी बार मैदान में उतर सकते हैं.

Dhoni

आईपीएल 2025 में 25 मई को सीजन का आखिरी डबल हेडर खेला जाएगा, जहां दिन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होगा. एक ओर जहां टेबल टॉपर गुजरात के पास टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा मौका है, वहीं सीएसके के लिए यह मैच सम्मान की लड़ाई बन चुका है. कप्तान एमएस धोनी इस सीजन में आखिरी बार मैदान पर दिख सकते हैं, ऐसे में टीम चाहेगी कि वे जीत के साथ विदाई लें.

गिल-सुदर्शन जोड़ी इतिहास के करीब

गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन इस सीजन में कमाल की फॉर्म में हैं. दोनों ने 13 पारियों में मिलकर 885 रन बनाए हैं और अब वे आईपीएल इतिहास की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी बनने से महज 54 रन दूर हैं. कोहली-डिविलियर्स और कोहली-डुप्लेसी की जोड़ी के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका इस मैच में रहेगा.

---Advertisement---

प्रसिद्ध कृष्णा से उम्मीदें बरकरार

हाल के मुकाबलों में प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन भले ही कमजोर रहा हो, लेकिन सीजन की शुरुआत में उन्होंने गुजरात के लिए शानदार गेंदबाजी की थी. प्लेऑफ से पहले टीम को उम्मीद है कि कृष्णा अपनी फॉर्म में वापसी करेंगे और अहम मौकों पर विकेट लेकर टीम को मजबूती देंगे.

सीएसके का सबसे खराब सीजन?

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है. टीम केवल तीन मैच जीत सकी है और आखिरी पायदान से बाहर निकलने के लिए उन्हें यह मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा. वरना आईपीएल इतिहास में पहली बार उन्हें आखिरी स्थान पर सीजन खत्म करना पड़ सकता है.

---Advertisement---

नूर अहमद की शानदार स्पिन गेंदबाजी

गुजरात के स्पिनर नूर अहमद ने इस सीजन में लगातार प्रभावित किया है. 13 पारियों में 21 विकेट लेकर वे इस सीजन के टॉप विकेट टेकर्स में शामिल हैं. उनकी किफायती गेंदबाजी ने टीम को कई मौकों पर जीत दिलाने में मदद की है. जहां गुजरात टाइटंस इस मैच को जीतकर टॉप-2 में जगह पक्की करना चाहेगी, वहीं धोनी की अगुवाई वाली सीएसके आखिरी मुकाबले में सम्मान के लिए खेलेगी. यह मैच दोनों टीमों के लिए अलग-अलग लेकिन अहम मायनों में निर्णायक साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025 PBKS vs DC Highlights: समीर रिजवी ने तोड़ा पंजाब का सपना! जीत के साथ दिल्ली ने किया सीजन खत्म

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.