‘कानून के ऊपर नहीं सेलिब्रिटी’, धोनी की विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी को बड़ा झटका, HC ने बताया अतिक्रमणकारी
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रह चुके और साल 2007,2011 में विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे एक खिलाड़ी को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. इस खिलाड़ी के ऊपर सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण का आरोप है और कोर्ट ने इसे लेकर कड़ा आदेश जारी किया है.

टीम इंडिया के लिए साल 2007 और 2011 में विश्व कप में टीम हिस्सा रहे यूसुफ पठान लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. 16 सितंबर को गुजरात की हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ एक बड़ा फैसला सुनाया है. उनके ऊपर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप है, जिसको लेकर हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया और उनको आदेश जारी किया है कि जल्द से जल्द जमीन को खाली किया जाए. इस मामले को लेकर पठान की तरफ से याचिका दायर की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. पहली बार सांसद बने युसुफ के लिए ये बड़ा झटका है.
#YusufPathan Encroached On Govt Land, No Allotment Order Was Issued By Vadodara Municipality: Gujarat HC
Celebrities owe greater accountability, can't show leniency towards their non-adherence to law, Court said.@iamyusufpathan https://t.co/KW6aI47zQm---Advertisement---— Live Law (@LiveLawIndia) September 12, 2025
बंगले से सटी जमीन पर कब्जा
युसुफ पठान और जमीन पर अतिक्रमण का ये मामला नया नहीं है. साल 2012 में इसकी शुरुआत हुई थी. वडोदरा नगर निगम ने पठान को उनके बंगले से सटी हुई जमीन को खाली करने का नोटिस जारी किया था. इसके बाद पठान ने अदालत का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोर्ट ने जमीन पर उनके हक को अवैध पाया. याचिका में यूसुफ ने अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखने की बात करते हुए कब्जा बनाए रखने की अपील की थी.
कानून के ऊपर नहीं सेलिब्रिटी – कोर्ट
हाई कोर्ट में जस्टिस मोना भट्ट की एकल पीठ ने आदेश सुनाते हुए युसुफ पठान की इस दलील को साफ तौर पर खारिज कर दिया. कोर्ट की तरफ से साफ किया गया कि मशहूर हस्तियों और सेलिब्रिटीज को इस तरह की छूट नहीं दी जा सकती है. इससे बाहर गलत संदेश जाता है और कानून भी कमजोर होता है. ऐसे लोगों की जिम्मेदारी आम लोगों से ज्यादा होती है.
टीएमसी के सांसद हैं युसूफ पठान
साल 2024 लोकसभा चुनाव में यूसुफ पठान ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ा था. बहरामपुर लोकसभा सीट से जनता ने उनको जीत दिलाई और आज वो लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी को 85,022 वोटों के बड़े अंतर से हराया था.