Asia Cup 2025 से पहले IPL के स्टार खिलाड़ी को लगा बड़ा झटका, इस टूर्नामेंट से भी हुआ बाहर
Asia Cup 2025: एशिया कप के शुरुआत से पहले एक आईपीएल स्टार खिलाड़ी को बड़ा झटका लगा है. उन्हें एक टूर्नामेंट में हिस्सा लेना था, लेकिन चोट के कारण वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है. टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना अभी बाकी है और टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी, इसको लेकर संशय बना हुआ है.
इसी बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में धमाल मचाने वाले एक स्टार खिलाड़ी को बड़ा झटका लगा है. उन्होंने इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए 15 मैचों में 19 विकेट लिए थे. अब उन्हें एक टूर्नामेंट में हिस्सा लेना था, लेकिन चोट के कारण वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
बुची बाबू टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
गुजरात टाइटंस के स्पिनर साई किशोर को 18 अगस्त से शुरू हो रहे ऑल इंडिया बुची बाबू इन्विटेशनल टूर्नामेंट में खेलना था, लेकिन चोट की वजह से अब वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. साई को बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए TNCA प्रेसिडेंट XI का कप्तान बनाया गया था और फैंस को उम्मीद थी कि वह टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे. लेकिन उनके बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है. हालांकि, अब उनकी जगह प्रदोष रंजन पॉल टीम की कमान संभालेंगे.
🚨INJURY BLOW TO INDIAN SPINNER🚨
Sportstar reports that the injury sustained by Sai Kishore, the specifics of which are unknown, has ruled him out of the Buchi Babu Invitational Tournament starting next week. pic.twitter.com/f4aQougBKK---Advertisement---— Cricket.com (@weRcricket) August 15, 2025
बता दें कि, साई किशोर ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. आईपीएल 2025 में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी और गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए 15 मैचों में 20.68 के औसत से 19 विकेट लिए थे. उन्होंने अब तक IPL में 25 मैचों में 32 विकेट झटके हैं.
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
साई किशोर ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 48 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.57 की औसत से कुल 203 विकेट चटका चुके हैं. इसके अलावा, साई ने 85 टी20 मैचों में 99 विकेट लिए हैं. जबकि 60 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 99 विकेट हैं. उन्होंने इस बार काउंटी क्रिकेट में भी हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने सरे की टीम के लिए डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन किया.
TNCA प्रेसिडेंट XI की टीम
प्रदोष रंजन पॉल (कप्तान), सी. आंद्रे सिद्दार्थ सी (उप-कप्तान), बी. इंद्रजीत, विजय शंकर, आर. विमल खुमार, एस. राधाकृष्णन, एस. लोकेश्वर, जी. अजितेश, जे. हेमचुदेशन, आरएस अंबरीश, सीवी अच्युथ, एच. त्रिलोक नाग, पी. सरवण कुमार, पी. विद्युत, के. अभिनव.