वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले शिमरोन हेटमायर इन दिनों ग्लोबल टी20 लीग में धमाका कर रहे हैं. उन्होंने गुयाना अमेज़न वॉरियर्स की तरफ से खेलते हुए तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मैच ही पलट दिया. इस मैच में उनकी टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी. मैच एक रोमांचक मोड़ पर खड़ा था. ऐसे में बल्लेबाजी करने उतरे शिमरोन हेटमायर ने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एक ही ओवर में 5 छक्के जड़ते हुए 32 रन बटेरो और मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया.
ICYMI: Shimron Hetmyer went BEAST MODE!🔥
5️⃣ maximums in an over! 🇬🇾 x 🇦🇺#GSLT20 #GlobalSuperLeague #GAWvHH #BetCabana pic.twitter.com/B38wWaKg9k---Advertisement---— Global Super League (@gslt20) July 17, 2025
होबार्ट हरिकेन्स के गेंदबाज फैबियन एलन को उन्होंने आड़े हाथों लिया और जमकर धुनाई कर डाली. हेटमायर ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 39 रनों की पारी खेली. हालांकि वो अंत तक नाबाद नहीं रहे लेकिन अपनी पारी से उन्होंने टीम को एक स्थिति में पहुंचा दिया जहां से जीत निश्चित ही हो चुकी थी.
फाइनल में पहुंची हेटमायर की टीम
पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट हरिकेन्स की टीम ने 16.1 ओवर में 125 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने बिना किसी परेशानी के 16.3 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और जीत पक्की की.शिमरोन हेटमायर की टीम ग्लोबल सुपर लीग के फाइनल में पहुंच चुकी है. लीग का फाइनल मुकाबला 18 जुलाई को खेला जाएगा.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…