Hanuma Vihari: हनुमा विहारी ने की नई शुरुआत, इस टीम का थामा दामन
Hanuma Vihari: हनुमा विहारी ने आंध्र प्रदेश को छोड़कर आगामी घरेलू सत्र 2025-26 के लिए त्रिपुरा से खेलने का फैसला किया है. वह नए मौके की तलाश में यह कदम उठाया है. पढ़ें पूरी खबर..

Hanuma Vihari: भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज हनुमा विहारी ने घरेलू क्रिकेट में एक नई शुरुआत करने का फैसला किया है. आंध्र प्रदेश की टीम का लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करने वाले विहारी अब आगामी 2025-26 सत्र में त्रिपुरा की ओर से तीनों फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे. इस बात की जानकारी खुद विहारी ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर दी.
उन्होंने लिखा, ‘गहराई से सोचने के बाद मैंने त्रिपुरा क्रिकेट संघ से जुड़ने का निर्णय लिया है. मैं आंध्र क्रिकेट संघ का अब तक के समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं, लेकिन अब मुझे ऐसा प्लेटफॉर्म चाहिए जो मेरी उम्मीदों और लक्ष्य के अनुसार हो, जहां मैं लगातार बेहतर प्रदर्शन कर सकूं. इस नई चुनौती को लेकर मैं उत्साहित हूं और पूरी लगन से अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा.’
New Chapter begins… pic.twitter.com/ufBxmxA8vU
— Hanuma vihari (@Hanumavihari) August 26, 2025
ऑस्ट्रेलिया में खेली थी ऐतिहासिक पारी
हनुमा विहारी का नाम भले ही ज्यादा चर्चा में न रहा हो, लेकिन 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में उनकी संघर्षपूर्ण पारी को भारतीय फैंस कभी नहीं भूल सकते. चोटिल होने के बावजूद उन्होंने 161 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाते हुए आर अश्विन के साथ मिलकर मैच ड्रॉ कराया था, जिससे भारत को सीरीज जीतने का मौका मिला था.
हालांकि, 2023-24 के घरेलू सीजन के बाद उन्होंने आंध्र क्रिकेट संघ पर भेदभाव और पक्षपात के आरोप लगाए थे और टीम छोड़ने की इच्छा जताई थी. अब उनका यह फैसला साकार हो गया है.
हनुमा विहारी ने भारत के लिए खेले हैं 16 टेस्ट
हनुमा विहारी ने भारत के लिए 16 टेस्ट मैचो में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं, जबकि घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड और भी शानदार है. उन्होंने 131 फर्स्ट क्लास मैचों में 9500 से ज्यादा रन बनाए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 24 शतक और एक तिहरा शतक भी लगाए हैं.