इस भारतीय खिलाड़ी ने अचानक किया टीम छोड़ने का फैसला, बोर्ड से कर दी NOC की मांग
टीम इंडिया के लिए 16 टेस्ट खेल चुके इस खिलाड़ी ने अब अचानक टीम छोड़ने का फैसला किया है. 31 साल के इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर जुझारू पारियां खेली हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी...

टीम इंडिया के लिए खेल चुके हनुमा विहारी एक बार फिर से टीम बदलने की तरफ रुख कर चुके हैं. आगामी डोमेस्टिक सीजन से पहले उन्होंने अपने करियर को लेकर ये अहम फैसला किया है. 31 साल के हो चुके हनुमा विहारी फिलहाल आंध्र प्रदेश के लिए खेल रहे हैं. क्रिकबज की खबर से मुताबिक आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी की मांग भी कर दी है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक अब वो त्रिपुरा के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
Calm, cool, and carrying the “Player of the Tournament” like it’s just another cup of tea. 🏆#Andhrapremierleague pic.twitter.com/7M3xJIWETN
---Advertisement---— Hanuma vihari (@Hanumavihari) August 24, 2025
त्रिपुरा के कप्तान बनेंगे हनुमा विहारी
क्रिकबज से बात करते हुए उन्होंने इस बात की पुष्टि भी की है. उन्होंने कहा, मैं टीम बदलने के लिए सोच रहा हूं. “त्रिपुरा से मेरी कई बार इस बारे में बात भी हो चुकी है.” इसी के साथ उन्होंने ये बात भी कंफर्म की है कि उन्होंने एनओसी की मांग की है.
त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से इस बात को ऑफिशियल कर दिया गया है कि वो अगले डॉमेस्टिक सीजन के लिए त्रिपुरा की तरफ से खेलेंगे. इसी के साथ वो टीम के लिए कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे. घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में त्रिपुरा एक एलीट डिवीजन की टीम है.
हनुमा विहारी का शानदार करियर
हनुमा विहारी ने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में खेले 131 मैचों की 215 पारियों में 49.92 की शानदार औसत के साथ 9585 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 शतक और 51 अर्धशतक भी निकले हैं. आंध्र प्रदेश के लिए उन्होंने 44 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 44.97 की औसत से 3013 रन बनाए हैं. आंध्र के लिए खेलने के बाद वो बाद में हैदराबाद के लिए खेलने लगे थे लेकिन पिछले 2 सीजन से वो फिर से आंध्र के लिए ही खेल रहे थे.
उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सिडनी टेस्ट में उनकी जुझारू पारी को कौन भूल सकता है. उन्होंने भारत के लिए 16 मैचों की 28 पारियों में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े हैं.