Happy Birthday Ajinkya Rahane: अपनी क्लासिकल बैटिंग स्टाइल और शांत नेतृत्व के लिए जाना जाने वाले भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम कई रिकॉर्ड बनाए हैं. रहाणे की अगुवाई में साल 2020-21 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा में घमंड तोड़ा था. उन्होंने ने जब-जब टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है, टीम इंडिया को उस मुकाबले में जीत मिली है. उन्होंने अब तक जितनी भी टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है, सभी में जीत मिली है. आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है कितनी है रहाणे की नेटवर्थ?
1️⃣9️⃣5️⃣ intl. matches
8️⃣4️⃣1️⃣4️⃣ intl. runs
1️⃣5️⃣ intl. centuries 💯
Here's wishing Ajinkya Rahane a very happy birthday 🎂👏🏻
#TeamIndia | @ajinkyarahane88 pic.twitter.com/UNxHuhQCRi---Advertisement---— BCCI (@BCCI) June 6, 2025
कितनी है रहाणे की नेटवर्थ?
अजिंक्य रहाणे की नेटवर्थ की बात करें तो साल 2025 में उनकी कुल संपत्ति लगभग 80 करोड़ रुपये के आसपास है. उनकी आय का मुख्य स्त्रोत आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट्स, बीसीसीआई से मिलने वाली सैलरी, ब्रांड एंडोर्समेंट और कुछ निजी व्यवसाय शामिल हैं. रहाणे साल 2008 से आईपीएल में खेल रहे हैं. इस दौरान कई बार उनके वेतन में बदलाव होते रहा है.
अजिंक्य रहाणे का इंटरनेशनल करियर
रहाणे की इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए 85 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेला है. टेस्ट में उनके नाम 12 और वनडे में 3 शतक दर्ज है. उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 5077 रन बनाए हैं. जबकि, वनडे में 2962 और टी20 इंटरनेशनल में 375 रन बनाए हैं. रहाणे की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 198 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 5032 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: जायसवाल-गिल बाहर, अय्यर बने कप्तान, सहवाग की बेस्ट टीम में दिग्गजों की है भरमार