Happy Birthday IPL: 2008 से चला आ रहा कारवां; ये 4 खिलाड़ी हैं Real ‘OG’, हर सीजन में मचाया है धमाल
Happy Birthday IPL: आईपीएल की शुरुआत 2008 में आज ही के दिन हुई थी. तब से लेकर ये कारवां चला आ रहा है. 4 खिलाड़ी हर सीजन में खेलते आ रहे हैं.

Happy Birthday IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत हुए आज 18 वर्ष पूरे हो गए. आईपीएल की शुरुआत 18 अप्रैल 2008 को हुई थी. पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने थे. उस ऐतिहासिक मैच में आरसीबी को करारी हार मिली थी. लेकिन आज 18 साल बाद भी कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस टूर्नामेंट से लगातार जुड़े हुए हैं और हर सीजन में कम से कम एक मैच खेले हैं.
विराट कोहली: 18 साल से एक ही टीम का हिस्सा

आईपीएल इतिहास में विराट कोहली अकेले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने हर एक सीजन में हिस्सा लिया और वो भी सिर्फ एक ही फ्रेंचाइज़ी के लिए. 2008 में जहां उन्होंने आरसीबी के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी, वहीं 2025 में भी वो उसी टीम की जर्सी में नज़र आ रहे हैं. विराट की टीम के प्रति ये निष्ठा उन्हें सबसे खास बनाती है.
रोहित शर्मा: दो टीमों के साथ IPL का सफर

इस लिस्ट में अगला नाम है ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा का. रोहित ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत डेक्कन चार्जर्स के साथ की थी. उसके बाद वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने. उन्होंने मुंबई को पांच बार चैंपियन बनाया और हर सीजन में मैदान में उतरकर इस टूर्नामेंट के प्रति अपनी निरंतरता दिखाई.
महेंद्र सिंह धोनी: माही का जादू अब भी बरकरार

महेंद्र सिंह धोनी, जिन्हें फैंस प्यार से ‘माही’ कहते हैं, आज भी आईपीएल का एक बड़ा चेहरा हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए भी खेला, जब दो साल के लिए सीएसके पर बैन लगा था. माही की कप्तानी में सीएसके ने पांच बार ट्रॉफी अपने नाम की.
मनीष पांडे: सात टीमों से निभाई भूमिका

विराट, रोहित और धोनी के बाद चौथा नाम है मनीष पांडे का. उन्होंने भी हर आईपीएल सीजन में कम से कम एक मैच खेला है. मनीष ने अब तक सात अलग-अलग फ्रेंचाइज़ियों का प्रतिनिधित्व किया है- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स इंडिया, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स.
2008 से चलता आ रहा कारवां

18 साल पहले 2008 में जिस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत हुई थी, आज वह क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ग्लैमरस टूर्नामेंट बन चुका है. अब तक खेले गए 1130 मुकाबलों में 755 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है और हर सीजन के साथ रोमांच का स्तर भी बढ़ा है. मैदान पर 359361 रन बने, जिसमें 104 शानदार शतक और 1754 अर्धशतक शामिल हैं.

उतार-चढ़ाव भरे इस सफर में 1366 बार बल्लेबाज़ डक पर भी लौटे, लेकिन 30825 चौके और 13605 छक्कों ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया. 43132.2 ओवरों की गेंदबाजी में 349 मेडन ओवर और 13313 विकेट गिरे, जिसमें 37 बार किसी गेंदबाज़ ने पारी में पांच विकेट चटकाए. फील्डिंग भी पीछे नहीं रही-8519 कैच और 367 स्टंपिंग्स रिकॉर्ड में दर्ज हैं. 306 शतकीय साझेदारियों और 15 सुपर ओवर्स ने इस लीग को हर साल और यादगार बनाया. 2008 से 2025 तक, आईपीएल एक जुनून, एक त्योहार और क्रिकेट का महाकुंभ बन चुका है.
ये भी पढ़ें:- केन विलियमसन ने बताए भविष्य के ‘FAB 5’, टीम इंडिया के शामिल हैं ये दो नाम