---Advertisement---

 
क्रिकेट

Happy Birthday Kapil Dev: पहला विश्व कप, पहली सेंचुरी, दिग्गज ऑलराउंडर, यूं ही कोई कपिल देव नहीं बन जाता

Happy Birthday Kapil Dev: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 1993 में इस दिग्गज की कप्तानी में भारत ने पहला विश्व कप जीता था. जानिए कपिल देव की कहानी.

Happy Birthday Kapil Dev
Happy Birthday Kapil Dev

Happy Birthday Kapil Dev: भारतीय क्रिकेट को जिन सितारों ने आगे बढ़ाया, उनके में कपिल देव अहम हिस्सा हैं. ये वही दिग्गज खिलाड़ी है, जिसने देश को पहला विश्व कप दिलाया, कई मैच जिताए. कुछ करने का जुनून और देश का मान बढ़ाने का मिशन कपिल देव को खास बनाता है. बात चाहे गेंद की हो या बल्लेबाजी की, कपिल देव हर जगह हिट थे. वो दुनिया के टॉप ऑलराउंडर्स में शुमार हैं. आज ये दिग्गज अपना 66वां जन्मदिन मना रहा है. फैंस उन्हें पूरी दुनिया से बधाई संदेश दे रहे हैं.

कपिल देव का जन्म 6 जनवरी, 1959 को चंडीगढ़ में राम लाल निखंज (पिता) और राज कुमारी राम लाल निखंज (माता) के घर हुआ था. उनके पिता एक लकड़ी व्यापारी थे, जबकि उनकी मां एक गृहिणी थीं. कपिल देव ने 1978 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और भारतीय क्रिकेट की दिशा बदल दी. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 1983 का वनडे वर्ल्ड कप जीतकर पूरे देश को गर्व महसूस कराया.

---Advertisement---

कपिल देव का खास रिकॉर्ड

---Advertisement---

कपिल देव के नाम एक खास रिकॉर्ड है. वो देश को पहला विश्व कप जिताने वाले कप्तान हैं. इसके साथ ही वनडे में भारत के लिए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी कपिल देव ही थे. 1983 के वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी. यह पारी उस समय भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई. इस मैच में कपिल देव ने 16 चौके और 6 छक्के जड़े थे. वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और टीम को संकट से उबारते हुए जीत दिलाई थी.

कपिल देव का क्रिकेट करियर

टेस्ट करियर
मैच- 131
रन- 5248
शतक- 8
अर्धशतक- 27
विकेट- 434

वनडे करियर
मैच- 225
रन-3783
विकेट- 253

15 साल तक बिखेरा जलवा

कपिल देव भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. इमरान खान, इयान बॉथम और रिचर्ड हैडली के साथ कपिल देव को अपने समय का सबसे महान ऑलराउंडर माना जाता था. ये दिग्गज करीब 15 साल तक भारत का स्ट्राइक बॉलर रहा. अपने टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 434 विकेट लिए, जो उस समय एक विश्व रिकॉर्ड था. कपिल देव जब तक खेले उनकी दहशत विरोधियों में हमेशा रही.

यूं ही कोई कपिल देव नहीं बन जाता

कपिल देव भारत के अब तक के सबसे महान ऑलराउंडर हैं. वह दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट (अंतरराष्ट्रीय मैच) क्रिकेट में 4,000 टेस्ट रन और 400 टेस्ट विकेट का ऑलराउंडर डबल बनाया है. खास बात ये है कि कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट को आत्मविश्वास और नई पहचान दी. उनकी उपलब्धियां भारतीय क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखी जाएंगी.

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.