---Advertisement---

 
क्रिकेट

Happy New Year 2026: विराट-अनुष्का से लेकर धोनी-साक्षी और धवन-सोफी तक, क्रिकेटर्स ने ऐसे किया न्यू ईयर सेलिब्रेट

Indian Cricketers New Year 2026 Celebrations: टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ियों ने नए साल 2026 का स्वागत खास अंदाज में किया. नए साल के मौके पर शिखर धवन अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ नजर आए. वहीं, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और एमएस धोनी भी अपने-अपने पार्टनर्स के साथ नए साल का जश्न मनाते दिखाई दिए.

Virat Kohli-Anushka Sharma and MS Dhoni-Sakshi
Virat Kohli-Anushka Sharma and MS Dhoni-Sakshi

Indian Cricketers New Year 2026 Celebrations: भारतीय क्रिकेट टीम के सितारों ने नए साल 2026 की शुरुआत बेहद खास और यादगार तरीके से की. क्रिकेट के मैदान पर दमदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीतने वाले ये खिलाड़ी नए साल के जश्न में भी पीछे नहीं रहे. किसी ने परिवार के साथ सादगी भरे अंदाज में नया साल मनाया, तो किसी ने पार्टनर के साथ पार्टी मूड में सेलिब्रेशन किया. सभी क्रिकेटर्स ने अपने-अपने अंदाज में इस खास मौके को सेलिब्रेट किया और सोशल मीडिया पर शानदार तस्वीरें शेयर की. आइए एक नजर डालते हैं क्रिकेटर्स ने कैसे न्यू ईयर सेलिब्रेट किया.

क्रिकेटर्स ने ऐसे किया न्यू ईयर सेलिब्रेट

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 31 दिसंबर को स्पाइडर-मैन और बटरफ्लाई फेस पेंट के साथ मजेदार तस्वीरें शेयर कीं. नए साल पर दोनों पार्टी लुक में नजर आए.

---Advertisement---

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी चिल मोड में अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ नजर आए. धोनी की फैमिली तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आईं.

भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ नया साल सेलिब्रेट किया.

भारतीय लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी होने वाली पत्नी वंशिका के साथ जश्न मनाया.

टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी अपनी मां और पत्नी संजना गणेशन के साथ नए साल का स्वागत करते दिखे.

इसके अलावा कई खिलाड़ियों ने साल 2025 का थ्रोबैक वीडियो भी शेयर किया. टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने साल का पूरा रिवाइंड वीडियो पोस्ट किया.

युजवेंद्र चहल ने इस साल मिली सीख को तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया.

टीम इंडिया की नजरें टी20 वर्ल्ड कप पर

साल 2026 में भारतीय टीम का सबसे बड़ा लक्ष्य T20 वर्ल्ड कप 2026 है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी टाइटल डिफेंड करने उतरेगी. इसके अलावा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में फाइनल की रेस में बने रहने के लिए सभी टेस्ट मैच जीतने होंगे. साल में ज्यादा वनडे सीरीज खेली जाएंगी और टीम का मिशन वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी भी जारी रहेगा. वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा फिर से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- 11 चौके, 5 छक्के… T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले मिचेल मार्श ने तूफानी शतक ठोक मचाया तहलका


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.