---Advertisement---

 
क्रिकेट

पंजाब में बाढ़ से मची तबाही, हरभजन सिंह ने बढ़ाया मदद का हाथ, 11 स्टीमर बोट समेत ये सब किया दान

Punjab flood: पंजाब का इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ से बुरा हाल है. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. उन्होंने इसके लिए क्या किया आइए आपको भी बताते हैं.

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

Punjab Flood: भारत के कई राज्यों में इन दिनों बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. इसी परेशानी से जूझता एक राज्य पंजाब भी है. भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं जिसके चलते लोग मजबूरन अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए नावें और एंबुलेंस खरीदने का फैसला किया है और साथ ही बड़े स्तर पर फंड भी जुटाया है.

हरभजन सिंह ने बढ़ाया मदद का हाथ

पूर्व भारतीय क्रिकेटर होने के साथ-साथ हरभजन सिंह आप की तरफ से राज्यसभा सांसद भी हैं. बाढ़ से प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद के लिए उन्होंने 11 स्टीमर बोट दान करने का काम किया है. इसमें से 8 स्टीमर बोट सांसद निधि से राहत कार्यों के फंड से खरीदी गई है तो वहीं 3 बोट उन्होंने निजी खर्चे पर खरीदी हैं. हर एक नाव की कीमत साढ़े चार से साढ़े पांच लाख रुपये तक बताई जा रही है. इसी के साथ उन्होंने तीन एंबुलेंस भी डोनेट की है, जो कि पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने के काम में मदद करेंगी.

बाढ़ पीड़ितों के लिए हरभजन ने क्या किया?

  • 11 स्टीमर बोट दान की
  • तीन एंबुलेंस डोनेट की 
  • करीबियों से लगाई मदद की गुहार
  • निजी स्तर पर जुटाया फंड

भविष्य के लिए भी दिया आश्वासन

हरभजन सिंह पंजाब की इस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने इसके लिए निजी स्तर पर भी फंड जुटाया है. सामने आई जानकारी के अनुसार उन्होंने करीबियों से मदद करने की गुहार लगाई है. इसके बाद 12 और 6 लाख रुपये का दान किया है. पंजाब की बाढ़ से जनजीवन पूरी तरह से तहस हो रहा है. अभी तक 40 लोग इसमें अपनी जान गंवा चुके हैं. सरकार की तरफ से भी राहत का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इसी के साथ हरभजन सिंह ने भी जनता को आश्वासन दिया है कि जरूरत पड़ने पर आगे भी मदद की जाएगी.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- 4 ओवर में 5 विकेट, हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, अब एशिया कप में भारत का सिरदर्द बनेगा ये पाकिस्तानी

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.