Harbhajan Singh Exclusive Interview: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में अब ये दोनों भारतीय फैंस को केवल वनडे मैचों में खेलते हुए दिखेंगे. इन दोनों के रिटायरमेंट के बाद एक ही सवाल है जो हर क्रिकेट प्रेमी से मन में घूम रहा है. सवाल ये है कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली साल 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप में खेल पाएंगे या नहीं? इसे लेकर पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है.
2027 विश्व कप खेल पाएंगे रोहित-विराट
इस सवाल के जवाब में हरभजन सिंह ने साफ किया कि इन दोनों के लिए ही साल 2027 में होने वाला विश्व कप खेलना आसान नहीं होगा. न्यूज 24 से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “अभी इसमें काफी समय बचा हुआ है. ये चीज बहुत दूर है और फॉर्मेट कोई खेल नहीं रहे हैं. ऐसे में ये बहुत ही मुश्किल हो जाता है. कितनी भी आपकी कमिटमेंट हो कितना भी शार्प ब्रेन हो, दिग्गज हो लेकिन अगर आप लगातार गेम नहीं खेल रहे हो तो कहीं न कहीं ये गेम आगे की तरफ भाग जाता है और आप पीछे रह जाते हो.”
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…