---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘थप्पड़ कांड’ का वीडियो लीक होने पर भड़के हरभजन सिंह, ललित मोदी को जमकर सुनाई खरी-खोटी

Harbhajan Singh: पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने थप्पड़ कांड का वीडियो लीक होने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि आईपीएल 2008 के दौरान श्रीसंत को थप्पड़ मारने के वीडियो को इतने साल बाद लीक किए जाने पर ये ठीक नहीं है, ऐसा नहीं होना चाहिए था.

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

Harbhajan Singh on Sreesanth slapped Video: आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े विवादों में से एक ‘स्लैपगेट कांड’ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. यह विवाद आईपीएल के पहले सीजन 2008 के दौरान घटी थी, जब हरभजन सिंह ने श्रींसत को बीच मैदान पर थप्पड़ मार दिया था. उस वक्त यह घटना काफी सुर्खियों में रही, लेकिन इसका वीडियो कभी सामने नहीं आया.

हालांकि, 18 साल बाद आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने इस थप्पड़ कांड के का वीडिया रिलीज कर दिया, जिसने फिर से उस घटना को चर्चा में ला दिया. जिसके बाद श्रीसंत की पत्नी ने ललित मोदी की कड़ी ओलचना की. वहीं, अब वीडियो लीक होने पर हरभजन सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

---Advertisement---

ललित मोदी पर भड़के हरभजन

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह हाल ही में गणेश चतुर्थी के जश्न में शामिल हुए, जहां उनसे थुप्पड़ कांड का वीडियो लीक होने को लेकर पूछा गया. इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए हरभजन ने कहा, “जिस तरह से वीडियो लीक हुआ है, वो गलत है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. इसके पीछे उनका कोई स्वार्थ हो सकता है.”

उन्होंने आगे कहा, “18 साल पुरानी बात है, लोग भूल गए थे और उन्हें उसकी याद दिलाई जा रही है. जो कुछ भी हुआ उसके लिए मुझे बुरा लगता है. हम लोग खेल रहे थे और सबके मन में कुछ न कुछ चलता रहता है. गलतियां होती हैं और हम उसके लिए शर्मिंदा महसूस करते हैं.”

---Advertisement---

मुझसे गलती हुई थी- हरभजन

हरभजन ने आगे थप्पड़ कांड के लिए माफी मांगी और कहा कि उनसे गलती हुई थी. उन्होंने कहा, “हां, वीडियो वायरल हो गया है. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और मैंने कई मौकों पर कहा है कि मैंने गलती की थी. इंसान से गलतियां होती हैं और मुझसे भी हुई. मैंने भगवान गणेश से प्रार्थना की है कि अगर फिर कोई गलती हो तो वे मुझे माफ कर दें. गलतियां होती हैं.”

ललित मोदी ने लीक किया वीडियो

IPL के फाउंडर और पूर्व अक्ष्यक्ष ललित मोदी ने पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने पॉडकास्ट ‘बियॉन्ड 23’ में पहली बार हरभजन-श्रीसंत के थप्पड़ कांड का वीडियो रिलीज किया था. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल गया. दरअसल, यह घटना आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच के बाद घटी थी.

उस मैच में हरभजन की कप्तानी वाली MI को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, मैच के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तब हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद श्रीसंत की रोते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं, लेकिन वीडियो कभी सामने नहीं आया था.

ये भी पढ़ें- जिम्बाब्वे पर धमाकेदार जीत के बावजूद श्रीलंका को मिली कड़ी सजा, ICC ने सभी खिलाड़ियों पर ठोका जुर्माना

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.