---Advertisement---

 
क्रिकेट

नो हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी पर फिर छिड़ा विवाद, पाक खिलाड़ी से हाथ मिला फंसे हरभजन सिंह, सोशल मीडिया पर फैंस ने घेरा

Harbhajan Singh Viral Video: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह एक बार फिर से विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाक खिलाड़ी से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी इस हरकत पर फैंस सोशल मीडिया पर उनको लताड़ लगा रहे हैं. 

Harbhajan Singh Viral Video
Harbhajan Singh Viral Video

Harbhajan Singh Viral Video: भारत और पाकिस्तान के बीच नो हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी का विवाद एक बार फिर से सामने आ रहा है. एशिया कप 2025 में लगातार पाकिस्तान के खिलाफ मैच को बॉयकॉट करने की मांग की जा रही थी लेकिन भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाकर नो हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी को जन्म दिया था. भारतीय क्रिकेट के दिग्गज हरभजन सिंह ने टूर्नामेंट से पहले उसकी वकालत की थी और कहा था कि दोनों देशों के संबंधों में सुधार के बिना क्रिकेट नहीं होना चाहिए.

हरभजन सिंह के वायरल वीडियो पर बवाल

हरभजन सिंह अबू धाबी में टी10 लीग खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मैच खत्म होने के बाद एक पाकिस्तानी खिलाड़ी शहनवाज दहानी से हाथ मिलाया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसको लेकर जबरदस्त लताड़ लगा रहे हैं. 

इससे पहले 2025 में टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड टूर्नामेंट जब टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होने वाला था तो टीम इंडिया ने मैच बॉयकॉट कर दिया था. इस टीम इंडिया में हरभजन सिंह भी अहम हिस्सा था. अब उनका पाक खिलाड़ी से हाथ मिलाना लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है.

---Advertisement---

अबू धाबी टी10 में कप्तानी कर रहे हरभजन

हरभजन अबू धाबी टी10 लीग में एस्पिन स्टैलियन की कप्तानी कर रहे हैं. बुधवार को टीम का सामना नॉर्दर्न वॉरियर्स के खिलाफ था. पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहनवाज दहानी वॉरियर्स की टीम का हिस्सा है. वॉरियर्स की टीम ने 4 रनों से मुकाबला जीता और मैच खत्म होने के बाद हरभजन सिंह पाक खिलाड़ी से हाथ मिलाते हुए नजर आए. 

ये भी पढ़िए- Ashes 2025-26: स्टीव स्मिथ कप्तान, 2 खिलाड़ियों का डेब्यू, पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का ऐलान

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.