IPL 2025: धोनी के फैन बेस पर बोल बुरे फंसे हरभजन सिंह, सोशल मीडिया पर फैंस ने लगा दी क्लास
IPL 2025: आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबले के बीच पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने धोनी के फैन बेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.

IPL 2025: आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत 17 मई से हो चुकी है. आरसीबी और केकेआर के बीच का मुकाबला भले ही बारिश के चलते नहीं हो पाया लेकिन हरभजन सिंह इस मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए एक बड़ा बयान दे गए. उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरीं. धोनी के फैन बेस को लेकर दिए गए उनके इस बयान से विराट कोहली के फैंस काफी नाराज नजर आए. आइए आपको भी बताते हैं कि पूरा मामला क्या है.
धोनी के फैन बेस पर बोले हरभजन सिंह
हरभजन ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर धोनी को लेकर कहा, ‘वह तब तक खेल सकते हैं, जब तक वह खेलना चाहते हैं. अगर यह मेरी टीम होती, तो मैं अलग फैसला लेता। फैंस चाहते हैं कि वह खेलना जारी रखें. अगर किसी खिलाड़ी के पास असली फैंस हैं, तो वो सिर्फ धोनी हैं. बाकी तो सब पेड हैं. बाकी के जो नंबर आप इधर-उधर देखते हो, उनको छोड़िए. उस पर कभी और चर्चा करेंगे.’
Harbhajan Singh: 🎙🎙️
— Mahi Lover (@Tha7aMahi) May 18, 2025
MS Dhoni is the only one with real fan, everyone else relies on paid PR and social media bots. pic.twitter.com/bmLTZ1Q201
वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके साथ पैनल में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी बैठे हैं. उनकी ये बात सुनकर वो हसने लगते हैं और कहते हैं इतना भी सच नहीं बोलना था.
विराट के फैंस हुए हरभजन से नाराज
धोनी को लेकर दिए गए इस बयान से विराट कोहली के फैंस सोशल मीडिया पर बुरी तरह से नाराज नजर आए. इसको लेकर उनकी इस वीडियो पर लोगों ने कई रिप्लाई दिए हैं.
Jealousy 🤣
— King kohli 🥹🫶{Juhi} (@ShamshaSyeda) May 18, 2025
Dhoni ki chamchagiri karke kuch players bahut din team me bane rahe form rahe ya na rahe …🤣
— Deeptiranjan Biswal (@DeeptiranjanBL) May 18, 2025
Delete kr
— tuktuk dhobi son (@itsDakss) May 17, 2025
Teri video Dhobi fans use kr rhe hai Virat ko troll krne ke liye
चिन्नास्वामी में दिखा विराट समर्थन
रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली अपना पहला मुकाबला खेलने वाले थे लेकिन मैच बिना टॉस के लिए रद्द हो गया. भारी तादाद में विराट कोहली के फैंस सफेद जर्सी में उनको ट्रिब्यूट देने के लिए पहुंचे थे लेकिन उनका विराट को खेलते देखने का सपना, सपना ही रह गया. बारिश की वजह से विराट खेलने ही नहीं उतर पाए.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 फाइनल की मेजबानी को लेकर मचा घमासान, सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान