---Advertisement---

क्रिकेट

कौन हैं दुनिया का बेस्ट T20 प्लेयर? हरभजन सिंह ने लिया चौंकाने वाला नाम

हरभजन सिंह ने मौजूदा समय में टी20 फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का नाम बताया हैं. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के एक धाकड़ बल्लेबाज को दुनिया का बेस्ट T20 प्लेयर बताया है.

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

Harbhajan Singh Names Current Best T20 Player: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) के बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने बताया है कि मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन T20 बल्लेबाज कौन है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि हरभजन ने जबरदस्त फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड या अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों का नाम नहीं लिया है. इसके बजाय उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के एक धाकड़ बल्लेबाज को दुनिया का बेस्ट T20 प्लेयर बताया है.

कौन हैं टी20 के बेस्ट प्लेयर?

हरभजन सिंह के मुताबिक, LSG के स्टार कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन मौजूदा समय में टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं. हरभजन ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर अपना विचार साझा करते हुए लिखा है, ‘मौजूदा समय में निकोलस पूरन टी20 फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं.’ उनका ये बयान सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बनाम LSG मैच के बाद आया.

---Advertisement---

इस मैच में पूरन ने हैदराबाद के बॉलर्स की जमकर धुनाई की और सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोक दिया. पूरन ने इस मैच में ऐसा गदर मचाया कि SRH के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. उन्होंने 26 गेंदों पर 70 रन ठोक दिए, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत लखनऊ ने 190 रनों का टारगेट महज 16.1 ओवर में ही चेज कर लिया और 5 विकेट से मैच जीत लिया.

---Advertisement---

T20 क्रिकेट के असली किंग हैं पूरन

निकोलस पूरन की खासियत यही है कि अगर वो एक बार सेट हो गए, तो फिर गेम को एकतरफा कर देते हैं. उन्होंने IPL में पहले भी कई ऐसी पारियां खेली हैं, जहां उन्होंने अकेले दम पर मैच पलटा है. उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 386 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.19 की औसत और 149.48 की स्ट्राइक रेट से कुल 8787 रन बनाए हैं. यही वजह है कि हरभजन सिंह ने उन्हें इस वक्त का बेस्ट T20 प्लेयर बताया.

LSG ने SRH को दी मात

मैच की बात करें, तो SRH ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए. लेकिन LSG ने इस टारगेट को 16.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन ने 26 गेंदों पर 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उनके अलावा, मिचेल मार्श ने 31 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रनों का योगदान दिया. वहीं, गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें- IPL 2025: चेन्नई को हराने RCB ने प्लेइंग 11 में बुलाया ये धूरंधर, ऑक्शन में लुटाए थे 10.75 करोड़ रुपये

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Rohit Sharma
क्रिकेट

IPL 2025: रोहित शर्मा की चोट फिर बनी टेंशन, DC के खिलाफ मैच से हो सकते हैं बाहर!

रोहित शर्मा घुटने में चोट के कारण पहले ही आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का एक मैच मिस कर चुके हैं. रोहित चोट के चलते 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नहीं खेल पाए थे.

View All Shorts