Asia Cup 2025 के लिए ये टीम चाहते हैं हरभजन सिंह, इन 5 ऑलराउंडर को टीम में रख हर किसी को चौंकाया
Asia Cup 2025: टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने बताया है कि उनके मुताबिक एशिया कप में टीम इंडिया का स्क्वाड कैसा हो सकता है. उन्होंने इस टीम में कई चौंकाने वाले फैसले लिए जिसे देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए जल्द ही टीम इंडिया के ऐलान किया जा सकता है. सामने आ रही खबरों के मुताबिक 19 अगस्त से बोर्ड की तरफ से टीम का ऐलान किया जा सकता है. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया है. उन्होंने इस टीम के चुनाव में कई चौंकाने वाले फैसले किए हैं. उनके मुताबिक संजू सैमसन की टीम में कोई जगह नहीं बन रही है तो वहीं तिलक वर्मा की भी छुट्टी कर दी है. इसी के साथ उन्होंने चुने इस स्क्वाड में 5 ऑलराउंडर को जगह दी है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या टीम चुनी है.
संजू बाहर तो कौन होगा विकेटकीपर बल्लेबाज?
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए हरभजन सिंह ने साफ किया है कि अगर उन्होंने विकेटकीपर के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत को विकल्प के तौर पर रखा है. उनके मुताबिक केएल एक विकल्प हो सकते हैं और उनको या पंत में से किसी एक को टीम में रहना चाहिए. संजू सैमसन जो कि बीते काफी समय से टी20 टीम इंडिया का हिस्सा हैं उन्हें हरभजन सिंह ने टीम में जगह नहीं दी है.
🚨 Likely squad for Asia Cup 🚨
— Pratyush Halder (@pratyush_no7) August 7, 2025
SKY [C], Axar [VC], Sanju [WK], Dube, Abhishek, Jaiswal, Hardik, Rinku, Jitesh [WK], Arshdeep, Siraj, Kuldeep, Sundar, Varun, Avesh.
Selectors can pick only 15 guys, so I can't understand how they will include everyone ?pic.twitter.com/oB7BqZSwqB https://t.co/JfpGYUe1LZ
फिनिशर रिंकू और तिलक को भी किया टीम से बाहर
रिंकू सिंह टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए लगातार फिनिशर के तौर पर खेल रहे हैं. इसी के साथ तिलक वर्मा ने भी वापसी के बाद से शानदार फॉर्म जारी रखा है. हरभजन सिंह के मुताबिक इन दोनों की एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं बन रही है.
हरभजन की टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हो रही है तो वहीं फिनिशर के तौर पर उन्होंने रियान पराग को टीम में शामिल किया है. ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर उनकी टीम में यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल हैं. इसी के साथ तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को सौंपी गई है.
5 ऑलराउंडर को टीम में दिया मौका
हरभजन सिंह ने 5 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग और अक्षर पटेल गेंद और बल्ले दोनों के साथ भूमिका निभा सकते हैं. हार्दिक पांड्या ही उनकी टीम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर का विकल्प हैं.
हरभजन सिंह का एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल/ऋषभ पंत, रियान पराग, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह