Asia Cup 2025 के लिए हरभजन सिंह ने चुनी टीम इंडिया, संजू समेत इन 3 खिलाड़ियों को रखा बाहर, चौंकाने वाला नाम शामिल
Harbhajan Singh picks his India squad for Asia Cup 2025: पूर्व भारतीय स्पिनर और दो बार के वर्ल्ड कप विजेता हरभजन सिंह ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का चुनाव किया है. उन्होंने संजू सैमसन, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा को टीम में जगह नहीं दी.

Harbhajan Singh picks his India squad for Asia Cup 2025: इस वक्त क्रिकेट के गलियारों में एशिया कप 2025 की चर्चा सबसे ज्यादा है. यूएई में 9 सितंबर से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया कैसी होगी? किन खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह लेगी? यह सवाल बने हुए हैं. इस बीच पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया का चुनाव किया है, उन्होंने 3 स्टार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया, जबकि एक चौंकाने वाला नाम शामिल किया है, जो फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं और उसका एशिया कप 2025 खेलना भी मुश्किल है. ये कोई और नहीं बल्कि ऋषभ पंत हैं, जिन्हें भज्जी टीम इंडिया का विकेटकीपर देखना चाहते हैं, जो संभव नहीं दिख रहा, क्योंकि वो चोटिल हैं और एशिया कप 2025 तक फिट होना मुश्किल है. भज्जी ने विकेटकीपर के सबसे बड़े दावेदार संजू सैमसन को ही बाहर रखा है. उनकी जगह केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर स्क्वाड में जगह दी है.
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 19 अगस्त को हो सकता है. इससे पहले भज्जी ने जो स्क्वाड चुना है, उसे देख सभी हैरान हैं. भज्जी ने संजू सैमसन, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को बाहर रखा है. यह तीनों ही खिलाड़ी सिर्फ टी20 टीम का रेगुलर हिस्सा हैं. भज्जी ने उनकी जगह श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और रियान पराग जैसे खिलाड़ियों को जगह दी है.
हरभजन सिंह ने क्या कहा?
हरभजन सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान यह स्क्वाड चुना है. उन्होंने कहा ‘यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह. केएल राहुल एक ऐसा नाम है जो मैंने नहीं लिया. वह भी एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि मैं किसी अन्य कीपर को नहीं रख रहा हूं. केएल एक और विकल्प हो सकता है, उनमें से एक या ऋषभ पंत को टीम में होना चाहिए.’
आखिर क्यों चौंक गए फैंस?
हरभजन सिंह चाहते हैं कि टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 खेलने उतरे. शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को जगह मिलना चाहिए. उन्होंने विकेटकीपर के लिए पंत का नाम दिया है, वो चाहते हैं राहुल या पंत विकेटकीपर के तौर पर रहें. भज्जी की टीम में तेज गेंदबाजी के 3 विकल्प हैं, उन्होंने मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, और अर्शदीप सिंह को रखा है, जबकि हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह नहीं दी. पंत को रखना और शमी को बाहर करना फैंस के लिए चौंका रहा है.
शुभमन गिल को क्यों रखा?
हरभजन सिंह ने अपनी टीम में शुभमन गिल को रखा है. इसके पीछे की वजह भी बताई. भज्जी ने कहा ‘आपको यह समझने की जरूरत है कि टी20 फॉर्मेट सिर्फ गेंद को हिट करने के बारे में नहीं है, और अगर शुभमन गिल हिट करने का फैसला करते हैं, तो वह किसी से कम नहीं हैं. वह जिस तरह के बल्लेबाज हैं, उनका खेल जबरदस्त है. उनके बेसिक्स मजबूत हैं और वह मैदान के हर तरफ रन बना सकते हैं, चाहे फॉर्मेट कोई भी हो. अगर आप आईपीएल देखें, तो उन्होंने हर सीजन में रन बनाए हैं. वह ऑरेंज कैप अपने सिर पर पहनते हैं, और वह यूं ही आपको नहीं मिल जाती. ऐसा नहीं है कि वह 120 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं, वह 160 या 150 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं.’
एशिया कप टीम 2025 के लिए हरभजन सिंह की टीम इंडिया ऐसी है
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल/ऋषभ पंत, रियान पराग, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, और अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें: Who is Saliya Saman: आखिर कौन हैं सालिया समन, जिन पर ICC ने लगाया 5 साल का बैन, किस देश से है ताल्लुक?
सिर्फ 21 साल का खिलाड़ी बना टीम का कप्तान, इंग्लैंड ने किया चौंकाने वाला ऐलान