टीम इंडिया (Team India) का हालिया प्रदर्शन इन दिनों सवालों के घेरे में बना हुआ है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हुई टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले अपने ही घर में टेस्ट सीरीज में टीम को क्लीन स्वीप भी झेलना पड़ा था. साल 2024 की शुरूआत तो टीम इंडिया ने बेहद शानदार तरीके से की थी लेकिन गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद चीजें खराब ही होती जा रही हैं.
बीते कुछ समय से ड्रेसिंग रूम से खबरें लीक हो रही हैं और टीम में गुटबाजी की खबरें सामने आ रही हैं. इसको लेकर दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर क्या कहा है.
गंभीर पर भड़के हरभजन सिंह
भारत के लिए खेल चुके दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से लीक होती खबरों के बीच कोच गौतम गंभीर को निशाने पर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स से खबरें सामने आ रही थी कि गौतम गंभीर ने इस तरह ड्रेसिंग रूम से लीक हो रही खबरों के लिए सरफराज खान का नाम लिया है. इस बात को लेकर हरभजन सिंह ने गंभीर की आलोचना की है.
इस बात को लेकर हरभजन सिंह ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में टीम इंडिया में काफी कुछ हुआ है. ऑस्ट्रेलिया दौरे हो या उसके बाद, मैदान में जीत और हार होती रहती है. लेकिन हर एक दिन ड्रेसिंग रूम से नई कहानियां सामने नहीं आनी चाहिए. मैंने सुना है कि गंभीर ने कहा है कि ड्रेसिंग रूम की बात सरफराज खान ने लीक की है. अगर गंभीर ने ऐसा कहा है तो कोच साहब को ऐसा नहीं करना चाहिए. अगर सरफराज खान ने ऐसा किया होता तो आप उनसे ऑस्ट्रेलिया में ही बात कर सकते थे. वो एक युवा खिलाड़ी है और उसे समझाना होगा.”
हरभजन को आई ग्रेग चैपल की याद
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने साफ तौर पर कहा कि ड्रेसिंग रूम में जो भी होता है वो अंदर ही रहना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने इस दौर की तुलना ग्रेग चैपल के टाइम से भी की है. हरभजन ने कहा कि यह सब देखकर उन्हें 2005-06 के दौर की याद आ गई है, जब ग्रेग चैपल टीम इंडिया के कोच बने थे. उन्होंने कहा, ‘आपको आपस में बैठकर इस पूरे मामले को सुलझाना चाहिए. बीते 6-8 महीनों में भारतीय क्रिकेट के ड्रेसिंग रूम से बहुत सारी अफवाहें फैली हैं. ये बहुत जरूरी है कि खिलाड़ियों और कोच के बीच में अच्छा तालमेल हो.’
ये भी पढ़िए- National Sports Awards: मनु समेत 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न, 34 को अर्जुन अवॉर्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित