---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘थप्पड़ कांड’ का 18 साल बाद सामने आया वीडियो, भज्जी और श्रीसंत के बीच ऐसे हुई थी लड़ाई, देखकर हो जाएंगे हैरान

Harbhajan Singh-Sreesanth Slap Video: आईपीएल 2008 में एक मैच के बाद हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था, तब इस घटना पर काफी बवाल हुआ था. लेकिन इसका वीडियो कभी किसी ने नहीं देखा. वहीं, अब पूरे 18 साल के बाद उस थप्पड़ कांड का वीडियो सामने आया है.

Harbhajan Singh-Sreesanth
Harbhajan Singh-Sreesanth

Harbhajan Singh-Sreesanth Slap Video: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास के सबसे बड़े विवादों में से एक हरभजन सिंह और श्रीसंत के ‘थप्पड़ कांड’ को फैंस आज भी नहीं भूले होंगे. दो भारतीय खिलाड़ियों के बीच हुए इस थप्पड़ कांड ने सबको हैरान कर दिया था. दरअसल, यह घटना आईपीएल के पहले सीजन यानी साल 2008 में घटी थी, जब हरभजन और श्रीसंत के बीच मैदान पर लड़ाई हो गई थी.

25 अप्रैल 2008 को मोहाली में खेले गए एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स के हाथों 66 रनों से हार झेलनी पड़ी थी, उस मैच में हरभजन मुंबई की कप्तानी कर रहे थे. वहीं, मैच खत्म होने के बाद जो नजारा कैमरे में कैद हुआ, उसने सभी को हिला दिया. मैच के बाद श्रीसंत रोते हुए दिखाई दिए और बाद में पता चला कि हरभजन ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था. लेकिन उस थप्पड़ का वीडियो कभी किसी ने नहीं देखा. वहीं, अब पूरे 18 साल के बाद उस थप्पड़ कांड का वीडियो सामने आया है.

---Advertisement---

ललित मोदी ने ‘थप्पड़ कांड’ का वीडियो किया रिलीज

हरभजन सिंह और श्रींसत के इस थप्पड़ कांड पर तब काफी बवाल हुआ था. मीडिया ने इस घटना को ‘थप्पड़गेट’ का नाम दिया, लेकिन इस का फुटेज कभी सामने नहीं आया. वहीं, अब आईपीएल के फाउंडर और पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने 18 साल के बाद इस घटान का अनसीन वीडियो जारी किया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मैच के बाद जब खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे, तभी भज्जी ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया.

शुरुआत में श्रीसंत को समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या, लेकिन फिर वो गुस्से में भज्जी की तरफ बढ़े. हालांकि, बाकी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. ललित मोदी ने यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के साथ Beyond23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर साझा किया है. इसके अलावा, उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर वीडियो शेयर किया है.

---Advertisement---

हरभजन को आज भी है पछतावा

इस घटना के बाद हरभजन सिंह को पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया था. इसके साथ ही उन्हें 5 वनडे मैचों से भी बाहर कर दिया गया. कई सालों तक दोनों खिलाड़ियों के बीच बातचीत बंद हो गई थी. हालांकि, भज्जी कई बार इस गलती के लिए पब्लिकली माफी मांग चुके हैं और कहते हैं कि उन्हें आज भी इस बात का पछतावा है.

हरभजन ने एक शो में ये भी बताया कि श्रीसंत की बेटी ने उनसे एक बार कहा था, “मैं आपसे बात नहीं करना चाहती, आपने मेरे पापा को मारा था.” इस बात ने उन्हें अंदर तक तोड़ दिया और वो रोने लगे. भज्जी का कहना है कि वो चाहते हैं कि लोग इस घटना को भूल जाएं, क्योंकि ये उनकी जिंदगी और करियर का सबसे खराब पल था.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इस दिन होगा Rohit Sharma की किस्मत का फैसला, BCCI लेने वाली है कड़ा इम्तिहान

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.