Harbhajan-Sreesanth Slapped Video: आईपीएल 2008 में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच लड़ाई हो गई थी. इस घटना को ‘थप्पड़गेट’ के नाम से भी जाना जाता है. एक मैच के बाद हरभजन ने बीच मैदान पर श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद श्रीसंत की रोते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं. हालांकि, कभी किसी ने इस घटना का वीडियो नहीं देखा था. लेकिन बीते दिन आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने हरभजन-श्रीसंत के थप्पड़ कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और लोगों ने पूरे 17 साल के बाद पहली बार हरभजन-श्रीसंत के बीच की लड़ाई का वीडियो को देखा.
वहीं, वीडियो सामने आने के बाद श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी का गुस्सा फुट पड़ा और उन्होंने ललित मोदी के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को जमकर खरी-खोटी सुनाई. श्रीसंत की पत्नी ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “ललित मोदी और माइकल क्लार्क आपको शर्म आनी चाहिए. आप लोग इंसान नहीं हैं सिर्फ सस्ती लोकप्रियता के लिए साल 2008 की किसी घटना को घसीट रहे हैं. श्रीसंत और हरभजन बहुत पहले ही इससे आगे बढ़ चुके हैं, वे अब स्कूल जाने वाले बच्चों के पिता हैं लेकिन फिर भा आप लोग उन्हें पुराने जख्मों में घसीटने की कोशिश कर रहे हैं.” अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.