Hardik Pandya: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. दुबई में खेले गए फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को अपने नाम किया. भारतीय टीम इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और हर मैच में अलग-अलग खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते टीम चैंपियन बनी.
वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि उन्हें अभी 5-6 और ट्रॉफी जीतनी हैं और उनका अगला टारगेट अब भारत को 2026 टी20 वर्ल्ड कप जिताने का है.
“अब T20 वर्ल्ड कप 2026 अगला टारगेट” – हार्दिक पांड्या
चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद हार्दिक पांड्या ने अपनी खुशी साझा की है. BCCI द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में हार्दिक ने कहा, “2017 के फाइनल में काम अधूरा रह गया था, लेकिन आज सपना पूरा हो गया. अब मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं चैंपियंस ट्रॉफी विनर हूं!”
हार्दिक ने आगे कहा कि, वो हमेशा भारत के लिए ट्रॉफी जीतने का सपना देखते हैं. जब 2024 T20 वर्ल्ड कप जीता था, तब भी उन्होंने कहा था, “अभी सफर पूरा नहीं हुआ है. मुझे अभी 5-6 और ट्रॉफी जीतनी हैं!” इस जीत से हार्दिक बेहद खुश हैं, लेकिन उनका फोकस अब 2026 में भारत को T20 वर्ल्ड कप जिताने पर है.
“टीम की जीत मेरे लिए सबसे जरूरी”
हार्दिक पांड्या ने पिछले साल भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई और अब टीम को 12 साल बाद चैंपियन ट्रॉफी जीतने में भी मदद की. हार्दिक ने कहा कि उनके लिए सबसे अहम चीज टीम की जीत है. इससे फर्क नहीं पड़ता कि वो खुद कहां परफॉर्म करते हैं, बस टीम को जीतते देखना ही उनका मकसद है. हर मैच में वो अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं ताकि इंडिया का झंडा बुलंद रहे.
मुंबई को छठा खिताब दिलाना चाहेंगे हार्दिक
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हार्दिक पांड्या अब IPL 2025 में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इस बार वह मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालेंगे और टीम को छठा आईपीएल खिताब जिताने की कोशिश करेंगे. हालांकि, पिछले सीजन हार्दिक की कप्तानी में MI का प्रदर्शन खराब रहा था और टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर रही थी. लेकिन इस बार वह अपनी टीम के साथ मजबूत वापसी करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें- शाहिद अफरीदी ने PCB को सुनाई खरी खोटी, टीम सिलेक्शन पर खड़े किए सवाल