Hardik Pandya and Bumrah Debut: टीम इंडिया का प्रमुख तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने देश के लिए कई बार शानदार प्रदर्शन कर विश्व स्तर पर नाम रोशन किया है. हाल ही में हुए टी20 विश्व 2024 में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत की खिताब जीत में सबसे अहम योगदान दिया था. इन दोनों ही खिलाड़ियों के लिए 26 जनवरी (26 January) का दिन बेहद ही खास है. साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर ये दोनों पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में उतरे. डेब्यू करने के बाद दोनों ही खिलाड़ी इतिहास रचते जा रहे हैं और टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह का डेब्यू
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज की तारीख में विश्व क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज हैं. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर हर बल्लेबाज को आउट किया है. हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट सीरीज में उन्होनें 32 विकेट हासिल किए थे और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था. 26 जनवरी के दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में उतरे थे. बुमराह ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट हासिल किए थे और टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान निभाया था.
बुमराह ने टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में 89 तो वहीं वनडे में 149 विकेट लिए हैं. इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 205 विकेट दर्ज हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले हर कोई उनके फिट होने की उम्मीद कर रहा है.
JANUARY 26, 2016 WILL BE REMEMBERED FOREVER IN INDIAN T20I HISTORY 🇮🇳
– Hardik & Bumrah made their debut in the shorter format and rest is history.
India's Greatest bowler & Greatest all-rounder in T20I 👑 pic.twitter.com/u1DPetU58E---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) January 26, 2025
पांड्या का कमाल का प्रदर्शन
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी टीम इंडिया के लिए पहली बार 26 जनवरी को ही टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. हार्दिक पांड्या को इस मैच में बल्ले से धमाल मचाने का मौका तो नहीं मिल पाया था लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में अपना दम दिखाते हुए 2 विकेट हासिल किए थे. बुमराह और पांड्या की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने मुकाबला जीता था.
पांड्या टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं लेकिन वनडे और टी20 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. अब तक उन्होंने वनडे की 61 पारियों में 1769 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 34.01 का रहा है. गेदबाजी की बात करें तो उनके नाम 80 पारियों में 84 विकेट दर्ज हैं. टी20 में उन्होंने 27.58 की औसत से 1710 रन बनाए हैं और 92 विकेट झटक चुके हैं.