IND vs BAN: जो कोई नहीं कर सका वो मुकाम हासिल करेंगे हार्दिक पांड्या! बांग्लादेश के खिलाफ रचेंगे इतिहास
Hardik Pandya: भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लेते ही 100 टी20I विकेट पूरे कर लेंगे. इसी के साथ हार्दिक टी20 इंटरनेशनल में वो मुकाम हासिल कर लेंगे, जो आज तक कोई नहीं कर पाया है.
IND vs BAN, Hardik Pandya: एशिया कप 2025 में आज यानी 24 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें सुपर-4 में 1-1 मैच जीत चुकी है और अब इस मुकाबले में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी. वहीं, इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का मौका है. बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लेते ही हार्दिक वो मुकाम हासिल कर लेंगे, जो आज तक कोई नहीं कर पाया है.
हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का मौका
बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 मैच में हार्दिक पांड्या के पास टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने का मौका होगा. हार्दिक ने भारत के लिए अब तक खेले 188 टी20I मैचों में 97 विकेट हासिल कर चुके हैं और वह इस रिकॉर्ड से बस 3 विकेट दूर हैं. अगर वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं, तो वह भारत के लिए टी20I में 100 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.
हार्दिक से पहले अर्शदीप सिंह ये कमाल कर चुके हैं. अर्शदीप 100 विकेटों के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ अपना 100वां टी20I विकेट हासिल किया था.
Hardik Pandya's bowling against Pakistan in T20Is is phenomenal! With 15 wickets in just 8 innings, he’s proved to be a lethal weapon. His impact in big matches is truly remarkable! 🔥🏏 #HardikPandyapic.twitter.com/aRF1C4cWmi
---Advertisement---— Arshit Yadav (@imArshit) September 21, 2025
ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के पहले तेज गेंदबाज ऑलराउंडर
हार्दिक पांड्या एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, जो बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाते हैं. वह अब तक भारत के लिए खेले 118 टी20I मैचों में 97 विकेट लेने के साथ-साथ बल्ले से 1820 रन भी बना चुके हैं, जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल हैं. अब बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लेते ही हार्दिक भारत के लिए टी20I में 100 और 1000 रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन जाएंगे.
इसके अलावा, हार्दिक T20I इतिहास में 1500 से अधिक रन और 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज ऑलराउंडर बनेंगे. उनसे पहले अभी तक ऐसा कारनामा सिर्फ दो ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और मोहम्मद नबी ही कर पाये हैं, लेकिन ये दोनों ही स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. ऐसे में हार्दिक यह मुकाम हासिल करने वाले पहले पेस बॉलिंग ऑलराउंडर होंगे.