IPL 2025: 172 का स्ट्राइक रेट, 13 विकेट, हार्दिक पांड्या ने कुछ इस अंदाज में बदली MI की किस्मत
IPL 2025: इस सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई की टीम धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. टीम 7 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है जिसमें कप्तान पांड्या का योगदान काफी अहम रहा है. पढ़ें पूरी खबर

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम शुरुआती 5 मैचों में से केवल एक में जीत दर्ज कर पाई थी और पवाइंट्स टेबल में टीम सीएसके के साथ निचले पायदान पर थी. इसके बाद टीम ने शानदार कमबैक करते हुए लगातार 6 जीत हासिल की और अब टॉप पर पहुंच गई है.
फ्रेंचाइज के इस लाजवाब प्रदर्शन के पीछे कप्तान हार्दिक पांड्या का योगदान सबसे अहम है. कप्तान बनने के बाद मुंबई के साथ हार्दिक का सफर आसान नहीं रहा है लेकिन इस सीजन कप्तानी के साथ साथ गेंद और बल्ले से भी उन्होंने टीम का भरपूर साथ दिया है.
– Table Toppers.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 2, 2025
– 157 runs (31.4 Avg & 172.53 Sr).
– 13 wickets.
CAPTAIN HARDIK PANDYA – One of the Craziest performance ever as a Leader ✅ pic.twitter.com/RB8rRUrt5z
हार्दिक पांड्या का शानदार प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बल्लेबाजी में उन्होंने अब तक खेले 11 मैचों में 31.4 की बेहतरीन औसत और 172 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने 23 गेंदों में 48 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
MUMBAI INDIANS – TABLE TOPPERS. 🔥
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 1, 2025
– MI is Unstoppable under Hardik Pandya..!!!!
pic.twitter.com/uTlN9nrWwv
इसके अलावा गेंदबाजी में भी वो 13 विकेट झटक चुके हैं. इस सीजन हार्दिक 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी कर चुके हैं.
इस सीजन टीम को करवाई वापसी
मुंबई इंडियंस ने पिछले साल रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा हार्दिक को टीम की कमान सौंपी थी. ये फैसला जिस तरह से लिया गया उससे हर कोई हैरान था. फैंस की तरफ से हार्दिक को बहुत ज्यादा हेट झेलना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
A ball-boy tried to touch the feet of Rohit Sharma after the match. 👑 pic.twitter.com/LlfgPRvaiq
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 1, 2025
नए सीजन में वापसी करते हुए हार्दिक ने टीम को ना सिर्फ कामयाबी दिलाई बल्कि उनकी कप्तानी में अब टीम एकजुट भी नजर आ रही है. हर एक जीत के साथ मुंबई इंडियंस इस सीजन रिकॉर्ड बना रही है और अब खिताब जीतने की प्रबल दावेदार भई नजर आ रही है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: सूर्यकुमार यादव के बल्ले की गूंज, कोहली-स्मिथ और उथप्पा को पीछे छोड़ रचा इतिहास