किसी ने शायद ही कभी ऐसा सोचा होगा, कि मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5-5 आईपीएल खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा खुद कभी टीम की मजबूरी बन जाएंगे. लेकिन बदकिस्मती ये है कि आईपीएल 2025 के अब तक के सीज़न को देखकर, वाकयी एमआई टीम मैनेजमेंट इस सवाल पर मंथन करने पर मजबूर हो चुकी है. एक तरफ रोहित शर्मा लगातार खराब फॉर्म में हैं तो वहीं टीम के लिए भी सीज़न में स्थिति बहुत अच्छी नहीं है.
5 पारियों में रोहित के 56 रन
टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में रोहित ने पिछले 10 महीनों में 2-2 आईसीसी खिताब जिताए. हालांकि आईपीएल के मंच पर उनका जादू पूरी तरह फीका दिखा है. 2025 सीज़न में रोहित ने मुंबई के लिए सभी मैच बतौर ओपनर खेले हैं, अब तक 5 मैचों की पारियां जोड़कर भी उन्होंने सिर्फ 56 रन ही बनाए हैं. जहां उनका टॉप स्कोर 18 रनों का रहा है. नतीजा ये है कि मुंबई अपने प्लेइंग-11 में एक आउट ऑफ फॉर्म दिग्गज की मौजूदगी का खामियाज़ा भुगत रही है.
कप्तान हार्दिक को मिली सलाह
रोहित शर्मा ऐसे कद के खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम से बाहर करने का जोखिम कप्तान हार्दिक पांड्या शायद नहीं उठा सकते. हालांकि हार्दिक को इस विपरीत परिस्थिति के बावजूद रोहित को लेकर एक गेमचेंजर सलाह ज़रूर मिल गई है. वुमेन्स टीम की पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट कमेंटेटर अंजुम चोपड़ा ने हार्दिक को सलाह दी है कि अब रोहित का बैटिंग ऑर्डर बदलने का वक्त आ गया है.
अंजुम के मुताबिक, ‘एक क्रिकेटर होने के नाते आप कभी भी खराब फॉर्म में हो सकते हैं लेकिन ये कोई अपराध नहीं है. बस ये देखें कि इससे टीम को मदद नहीं मिल रही. यहां मुंबई इंडियंस को वो शुरुआत नहीं मिल पा रही जो उसे मिलनी चाहिए थी. उनके (हार्दिक) के पास विकल्प हैं, चाहें तो रोहित को बैटिंग ऑर्डर में नीचे भेज सकते हैं.’
मुंबई के पास है आत्मविश्वास
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले ही मैच में मुंबई ने रोमांचक जीत हासिल की और अपने खोए आत्मविश्वास को भी फिर से हासिल कर लिया. वैसे आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में मुंबई 2 जीत और 4 हार के साथ 7वीं पोज़ीशन पर है. अंजुम मानती हैं कि रोहित शर्मा का बल्ला लय से दूर नहीं है, बस फर्क इतना है कि वो टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाने के चलते दबाव में आ गए हैं. वैसे रोहित का बल्ला भले ही रन ना उगल रहा हो, लेकिन रोहित ने पिछले ही मैच में अपनी सूझबूझ से एमआई को यादगार जीत ज़रूर दर्ज कराई है. देखना होगा कि अगले मैच में हार्दिक रोहित को लेकर क्या फैसला करते हैं.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 के बीच टीम होटल में लगी आग, भयंकर धुएं के बीच मची अफरा-तफरी!