टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज, मैच विनर खिलाड़ी वापसी को तैयार, पास किया फिटनेस टेस्ट
टीम इंडिया का एक स्टार मैच विनर ऑलराउंडर इंजरी के चलते काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहा था. ये खिलाड़ी बीते कई दिनों से बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी फिटनेस पर काम कर रहा था और अब पूरी तरह से फिट हो चुका है. ऐसे में कब इस खिलाड़ी की मैदान पर वापसी होगी, आइए जानते हैं.
Hardik Pandya Comeback: टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल रही है. सीरीज के बीच में टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबर सामने आ रही है. टीम इंडिया के मैच विनर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैब पूरा कर चुके हैं. पीटीआई के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में गेंदबाजी करने के लिए फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और जल्द ही मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए नजर आने वाले हैं. एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उनको चोट लग गई थी और तब ही से वो अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे.
📢BIG NEWS: HARDIK PANDYA LIKELY TO PLAY TOMORROW!
The Indian all-rounder is set to mark his return in the Syed Mushtaq Ali.#SMAT2025 pic.twitter.com/Jtc4AFAy7y---Advertisement---— Rana Ahmed (@RanaAhmad056) December 1, 2025
SMAT 2025 से करेंगे मैदान पर वापसी
भारत में इन दिनों घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 खेला जा रहा है. हार्दिक पांड्या फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए दिख सकते हैं. प्रोफेशनल टी20 में अब वो गेंदबाजी करने के लिए भी पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. बड़ौदा के लिए वो 2 दिसंबर को पंजाब के साथ होने वाले मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसके बाद टीम का अगला मैच 4 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ होना है.
टीम इंडिया में कब होगी पांड्या की वापसी?
हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करते हुए दिख सकते हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए अगर उनकी फिटनेस में कोई समस्या नहीं होती है तो निश्चित तौर पर वो अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा होंगे. वनडे सीरीज 6 दिसंबर को खत्म होने के बाद 9 दिसंबर से टी20 सीरीज का आगाज होगा. इसमें टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया दौरा मिस करने के बाद हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरे दम से खेलते हुए नजर आएंगे.