ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले हार्दिक पांड्या की इंजरी पर बड़ा अपडेट, जानें कब होगी मैदान पर वापसी
Hardik Pandya Injury Update: टीम इंडिया ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. वो एशिया कप के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे, जिसके चलते टूर्नामेंट के फाइनल में भी नहीं खेल पाए. ऐसे में वो कब तक टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे आइए जानते हैं.
Hardik Pandya Injury Update: टीम इंडिया के शानदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 में चोटिल हो गए थे. इसके चलते वो पाकिस्तान के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में भी नहीं खेल पाए थे. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले उनकी इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या अपनी फिटनेस वापसी के लिए 14 अक्टूबर को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंच चुके हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक यहीं उनका वापसी को लेकर भविष्य तय होगा.
🚨 GOOD NEWS FOR TEAM INDIA 🚨
Hardik Pandya to reach BCCI CoE today – he is likely to be ready within 4 weeks, more clarity on timelines this week. [Sahil Malhotra from TOI] pic.twitter.com/UCe1qi6pNo---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) October 14, 2025
मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे पांड्या
हार्दिक पांड्या बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल पांड्या को रिकवरी के लिए 4 से 6 हफ्तों का समय लगेगा. इसको लेकर अधिक जानकारी तब सामने आएगी जब वो असेसमेंट की शुरुआत करेंगे. हालांकि, इस इंडरी से उभरने के लिए उन्हें किसी तरह की सर्जरी की जरूरत नहीं है. चोट के चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया का दौरा मिस कर दिया है लेकिन अगले महीने से वो एक बार फिर से क्रिकेट एक्शन में नजर आ सकते हैं.
पांड्या लगातार कर रहे शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं. उन्होंने टीम के लिए कई अहम मौकों पर संभाला है, ऐसे में उनकी वापसी टीम इंडिया के लिए जरूरी है. एशिया कप 2025 में भी उन्होंने टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था.
टीम इंडिया के लिए 94 वनडे और 120 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. टी20 में उन्होंने 27.35 की औसत से 1860 रन बनाए हैं तो वहीं 98 विकेट भी हासिल किए हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 88 पारियों में 91 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं 68 पारियों में 1904 रन भी बनाए हैं.