EXCLUSIVE: टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, साउथ अफ्रीका से होने वाली वनडे सीरीज से बाहर होंगे हार्दिक पांड्या?
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंजरी से पूरी तरह से उभर नहीं पाए हैं, जिसके चलते वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. उनके खेलने पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.
IND vs SA: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. इसी बीच न्यूज 24 को मिली जानकारी के अनुसार टीम वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. उनका सीरीज में खेलना अभी तय नहीं है क्योंकि उनका दर्द अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल पहले से ही गर्दन में लगी चोट से जूझ रहे हैं और अब पांड्या की इंजरी ठीक नहीं होने से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ती हुई नजर आ रही है.
एशिया कप में लगी थी चोट
एशिया कप 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या की जांघ में खिंचाव आ गया था. जिसके चलते वो टूर्नामेंट के फाइनल में भी नहीं खेल पाए थे. इसी चोट के चलते पांड्या ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे. वो बेंगलुरु में क्रिकेट ऑफ एक्सीलेंस में लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं लेकिन अभी भी मैच में खेलने लायक फिट नहीं हो पाए हैं.
नितीश कुमार रेड्डी को मिलेगी जगह
हार्दिक पांड्या अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो जाते हैं तो उनकी जगह नितीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी उनको टीम में शामिल किया गया था और वो 2 वनडे मैचों में टीम के लिए खेले थे. हालांकि वो इसके बाद इंजर्ड हो गए थे लेकिन अब एक बार फिर से वो पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. रेड्डी ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 2 वनडे और 4 टी 20 मैच खेले हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर से होगा. पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा. इसके बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज 9 दिसंबर से खेली जाएगी.