न्यूजीलैंड सीरीज से पहले इस टूर्नामेंट में वापसी करेंगे हार्दिक पांड्या, जानें किस दिन खेलने उतरेंगे मैच
Hardik Pandya in VHT 2025-26: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले एक और टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो कमाल की लय में नजर आ रहे थे तो चलिए आपको भी बताते हैं कि अब वो किस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
Hardik Pandya in VHT 2025-26: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले क्रिकेटिंग एक्शन में नजर आने वाले हैं. भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में पांड्या बड़ौदा के लिए 2 मैचों में खेलने के लिए तैयार हैं. सामने आ रही जानकारी के अनुसार उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिया जाएगा तो वहीं वो टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. टी20 सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होने वाली है और उससे पहले पांड्या विजय हजारे में अपना दम दिखाते हुए नजर आएंगे. आइए आपको भी बताते हैं कि वो किस मैदान में उतर सकते हैं.
Hardik Pandya to play two Vijay Hazare Trophy matches for Baroda on 3rd/6th/8th January🔥
3rd January match might be streamed live on Jio Hotstar. pic.twitter.com/bp6E4cMSUq---Advertisement---— Rohan Gangta (@rohangangta) December 29, 2025
विजय हजारे में इस दिन खेलने उतरेंगे हार्दिक
आईएएनएस के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार हार्दिक पांड्या बड़ौदा के लिए 3 और 8 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए दिखेंगे. 3 जनवरी को बड़ौदा विदर्भ के खिलाफ तो वहीं 8 जनवरी को टीम चंडीगढ़ के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी. आईएएनएस से बात करते हुए एक सोर्स ने कहा, “हां, ये पक्का हो चुका है कि हार्दिक विजय हजारे में बड़ौदा के लिए 3 और 8 जनवरी को खेलने के लिए उतरेंगे.”
वनडे सीरीज से दिया गया आराम
साल 2026 में टी20 विश्व कप को देखते हुए हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम देने का फैसला किया गया है. IANS से बात करते हुए एक सोर्स ने बताया कि, “हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना चाहते थे लेकिन टीम मैनेजमेंट और थिंक टैंक ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है क्योंकि वो उन्हें टी20 सीरीज और टी20 विश्व कप के लिए फिट रहें.”
इंजरी के बाद पांड्या का दमदार कमबैक
एशिया कप 2025 में हार्दिक पांड्या इंजर्ड हो गए थे और उसके बाद काफी समय तक टीम इंडिया से बाहर रहे. इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने दमदार वापसी की. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के लिए सीरीज जीत में अहम योगदान निभाया. इस सीरीज में ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे किए और 2 हजार रन रन बनाने का कारनामा भी कर डाला. एक मैच में उन्होंने सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरे नंबर पर आ गए हैं.