ऑस्ट्रेलिया सीरीज से कट सकता है हार्दिक पांड्या का पत्ता, Asia Cup 2025 फाइनल के बाद आई डराने वाली खबर
Hardik Pandya Injury: टीम इंडिया से स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को एशिया कप में इंजरी हो गई है, जिसके चलते उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर होना पड़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा. इंजरी से उभरने के लिए उनको 4 हफ्तों का समय लगेगा.

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने बिना कोई मैच गवाए टूर्नामेंट का खिताब पर कब्जा किया. एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नहीं खेल पाए थे. इंजरी के चलते उनको इस मुकाबले से बाहर बैठना पड़ा. इसी बीच उनकी इंजरी को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहा है कि वो आगामी महीने में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के दौरे से भी बाहर हो सकते हैं. सामने आ रही जानकारी के अनुसार उनको 4 हफ्ते के लिए आराम करने की सलाह दी गई है.
🔥 हार्दिक पांड्या का आस्ट्रेलिया जाना भी मुश्किल
🔥 चोटिल होने के कारण एशिया कप फाइनल में नहीं खेले आलराउंडर हार्दिक पांड्या
🔥 चार सप्ताह तक आराम करने की सलाह
उनको लेफ्ट क्वाड्रिसेप्स इंजरी है। अगर वह समय रहते ठीक हो गए तो पांच टी20 में से कुछ मैच खेल सकते हैं। https://t.co/OtZsMzmdvp pic.twitter.com/hsidpPo9dJ---Advertisement---— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) September 29, 2025
टीम इंडिया के लिए बढ़ी मुसीबत
दैनिक जागरण के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के सभी मैचों में हार्दिक खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. एशिया कप के दौरान उनको क्वाड्रिसेप्स इंजरी हुई है. इस चोट से उभरने के लिए उनको 4 हफ्तों का समय लगेगा. अगर वो समय रहते इंजरी से उभर पाते हैं तो 5 मैचों की टी20 सीरीज के कुछ मैच खेल सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया जैसी इनफॉर्म टीम के खिलाफ हार्दिक का टीम में न होना टीम इंडिया के लिए बड़ा सेटबैक साबित हो सकता है.
एशिया कप में हार्दिक का कमाल का प्रदर्शन
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की खिताबी जीत में हार्दिक पांड्या ने अहम योगदान निभाया. उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी दमदार खेल दिखाया. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्होंने बल्ले से 38 रनों की अहम पारी खेली थी. इसी के साथ गेंदबाजी में भी उन्होंने 4 विकेट हासिल किए हैं. टी20 का नंबर 1 ऑलराउंडर किसी भी टीम से बाहर बैठता है तो टीम के लिए बुरी खबर ही होगी.
कब से शुरू होगी ऑस्ट्रेलिया की सीरीज?
टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से हो जाएगी. 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद 29 अक्टूबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी. 5 मैचों की इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को गाबा के मैदान पर खेला जाएगा. यहां देखें पूरा शेड्यूल…
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच | तारीख | स्थान (स्टेडियम) |
---|---|---|
पहला टी20 | 29 अक्टूबर | मैनुका ओवल |
दूसरा टी20 | 31 अक्टूबर | एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) |
तीसरा टी20 | 2 नवंबर | बेलरीव ओवल |
चौथा टी20 | 6 नवंबर | गोल्ड कोस्ट स्टेडियम |
पांचवां टी20 | 8 नवंबर | द गाबा |