IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन के पहले मैच से मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या बाहर हो चुके हैं. मुंबई की टीम बिना बुमराह और हार्दिक के टूर्नामेंट की शुरुआत करने के लिए उतरेगी. इस मैच में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. उनका हालिया फॉर्म लेकिन सवालों के घेरे में हैं. बीते कुछ समय से वो अपने बल्ले से रंग में नजर नहीं आ रहे हैं. इसी को लेकर जब हार्दिक से सवाल किया गया तो उनके जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया.
हार्दिक पांड्या ने जीता सबका दिल
हार्दिक ने सूर्या की फॉर्म पर जवाब देते हुए कहा, ‘अगर सूर्यकुमार यादव के लिए ये सवाल है तो हम टेंशन में नहीं हैं. उन्होंने कई सालों तक टीम के लिए रन बनाए हैं. मेरे लिए वो एक शानदार बल्लेबाज हैं. वो भारत और मुंबई इंडियंस के लिए शानदार बल्लेबाज हैं. वो हमेशा टीम में एनर्जी लाने का काम करते हैं और इसी लिए मैं चिंतित नहीं हूं.’
ये भी पढ़िए- IPL 2025: नीलामी में रहे थे अनसोल्ड, अब अचानक चमकी इन 4 खिलाड़ियों की किस्मत, KKR,MI, SRH के लिए दिखाएंगे जलवा