Hardik Pandya Rumored Girlfriend: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का हाल ही में तलाक हुआ था, लेकिन इसके कुछ समय बाद ही उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा शुरू हो गई. हार्दिक पांड्या फिलहाल आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं. हालांकि, हार्दिक पांड्या की शुरुआत अच्छी नहीं रही और गुजरात टाइंटस के खिलाफ MI को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा. एक मैच के बैन के बाद मैदान पर उतरे हार्दिक इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे.
मुंबई की हार से अलग, हार्दिक अब किसी और वजह से सुर्खियों में हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच के दौरान हार्दिक की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मीन वालिया को स्पॉट किया गया. जैस्मीन, सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी के बगल में बैठी दिखीं. इससे पहले भी वो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम के मैच देखने स्टेडियम में नजर आई थीं. अब मुंबई इंडियंस के मैच में उनकी मौजूदगी ने अफवाहों को और हवा दे दी है.
कौन हैं जैस्मीन वालिया?
हार्दिक पांड्या का पिछले साल नताशा स्टैंकोविक से तलाक हुआ था और अब जैस्मीन वालिया के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है. जैस्मीन वालिया भारतीय मूल की ब्रिटिश सिंगर हैं. कई सोलो एल्बम गा चुकी हैं और बॉलीवुड में भी अपनी आवाज दे चुकी हैं. उनका फेमस गाना “बम डिगी बम बम” जबरदस्त हिट हुआ था. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं और सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं. हालांकि, हार्दिक और जैस्मीन के रिलेशनशिप की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन डेटिंग की अफवाहें जोरों पर हैं.
ये भी पढ़ें- DC vs SRH: जब एक-एक कर बिखर रहे थे काव्या मारन के ‘शेर’, तब 30 लाख के खिलाड़ी ने बचाई इज्जत, ठोके 74 रन