एशिया कप में सिर्फ 17 रन बनाते ही हार्दिक पांड्या रच देंगे नया कीर्तिमान, अब तक कोई नहीं कर पाया है ऐसा
Asia Cup 2025: भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास आगामी टी20 एशिया कप में एक नया कीर्तिमान रचने का मौका है. हार्दिक सिर्फ 17 रन बनाते ही T20 एशिया कप में ऐसा कारनामा करेंगे, जो अब तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है.

Asia Cup 2025, Hardik Pandya: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है. टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. वहीं, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लंबे समय बाद एक्शन में दिखने वाले हैं. हार्दिक आगामी एशिया कप में एक नया कीर्तिमान रच सकते हैं. वह सिर्फ 17 रन बनाते ही T20 एशिया कप में ऐसा कारनामा करेंगे, जो अब तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है.
हार्दिक पांड्या रचेंगे नया कीर्तिमान
2026 टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान रखते हुए इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. टी20 एशिया कप में हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने अब तक खेले 8 मैचों में 11 विकेट लिए हैं और बल्ले से 83 रन बना चुके हैं. अगर हार्दिक आगामी एशिया कप में 17 रन बना लेते हैं, तो वह टी20 एशिया कप में 10 विकेट और 100 रन बनाने वाले पहले और एकमात्र खिलाड़ी बन जाएंगे. इससे पहले कोई भी खिलाड़ी ये कमाल नहीं कर पाया है. ऐसे में हार्दिक के पास आगामी एशिया कप में इतिहास रचने का बड़ा मौका है.
एशिया कप में ऐसा है भारत का शेड्यूल
एशिया कप 2025 में भारत को पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 14 सिंतबर को टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. वहीं, भारत का आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला 19 सितंबर को ओमान से होगा.
एशिया कप 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.