IND vs SA: अहमदाबाद में हार्दिक पांड्या ने बल्ले से मचाई तबाही, तूफानी अर्धशतक ठोक रच दिया इतिहास
India vs South Africa: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5वें टी20 मुकाबले में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया और सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया. इस मैच में हार्दिक ने सिर्फ 25 गेंदों में 63 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके और एक छक्का जड़ा.
IND vs SA 5th T20I, Hardik Pandya: अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि सब देखते रह गए. हार्दिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी गेंदबाजों के धज्जियां उड़ा दी और सिर्फ 16 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक ठोक दिया.
हार्दिक ने 25 गेंदों में 63 रनों की धमाकेदार पारी खेली और इस दौरान उन्होंने खूब चौकों-छक्कों की बरसात की. इस ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी के साथ ही हार्दिक ने टी20I क्रिकेट में इतिहास रच दिया है.
हार्दिक पांड्या ने तूफानी अर्धशतक जड़ रचा इतिहास
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5वें टी20 मैच में 5वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे हार्दिक पांड्या मैदान पर आते ही धमाकेदार बल्लेबाजी शुरू कर दी और अफ्रीकी गेंदबाजों के धागे खोल दिए. हार्दिक के सामने किसी भी गेंदबाज की नहीं चली और उन्होंने देखते ही देखते सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. हार्दिक ने 25 गेंदों में 63 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया. इसी के साथ हार्दिक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
इस मामले में उन्होंने अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 17 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था. वहीं, T20I में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है, जिन्होंने महज 12 गेंदों पर ये कारनामा किया था. बता दें कि, हार्दिक एशिया कप 2025 में लगी चोट के बाद पूरी तरह से फिट होकर इस सीरीज में वापसी की थी और उन्होंने सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 अर्धशतकीय पारी खेलीं.
T20I में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी
- युवराज सिंह – 12 गेंद बनाम इंग्लैंड (साल 2007)
- हार्दिक पांड्या – 16 गेंद बनाम साउथ अफ्रीका (साल 2025)
- अभिषेक शर्मा – 17 गेंद बनाम इंग्लैंड (साल 2025)
- केएल राहुल – 18 गेंद बनाम स्कॉटलैंड (साल 2021)
- सूर्यकुमार यादव – 18 गेंद बनाम साउथ अफ्रीका (साल 2022)
🚨 APPRECIATION TWEET FOR HARDIK PANDYA 🚨
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) December 19, 2025
– Hardik Pandya is the greatest T20I all-rounder of all time🐐
– Give him any situation, he will not even rescue India, but also smash the opposition 👏🏻
– What's your take 🤔 #HardikPandya pic.twitter.com/oHcY8xc8Cz
टीम इंडिया ने बनाया 231 रनों का विशाल स्कोर
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 231 रन बना डाले. इस मुकाबले में हार्दिक के अलावा, तिलक वर्मा ने 25 गेंदों में 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े. उनके अलावा, संजू सैमसन ने 37 रन और अभिषेक शर्मा ने 34 रन बनाए. वहीं, आखिरी में शिवम दुबे ने सिर्फ 3 गेंदों पर एक छक्के और एक चौके 10 रन कूट दिए.