कौन हैं हार्दिक पांड्या की नई गर्लफ्रेंड महिका शर्मा? करवाचौथ पर साथ आए नजर, कन्फर्म किया रिलेशनशिप
Hardik Pandya New Girlfriend: भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ नजर आए हैं. करवाचौथ पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हार्दिक एक हसीना के साथ घुमते दिखाई दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Hardik Pandya New Girlfriend Mahieka Sharma: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. नताशा स्टेनकोविच से अलग होने के बाद से हार्दिक के साथ कई हसीनाओं के नाम जुड़ चुके हैं, जिसमें जैस्मीन वालिया का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. लेकिन अब करवाचौथ के दिन उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
दरअसल, शुक्रवार को हार्दिक मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ नजर आए. इस हसीन का नाम माहिका शर्मा है. हार्दिक और महिका दोनों ब्लैक ड्रेस में ट्विनिंग करते दिखे. वहीं, अब हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह माहिका के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों को एक साथ देखकर यही सवाल कर रहे हैं कि क्या हार्दिक ने करवाचौथ वाले दिन अपने नए रिलेशनशिप को जगजाहिर कर दिया है?
नई गर्लफ्रेंड के साथ नजर आए हार्दिक पांड्या
हार्दिक पंड्या और माहिका शर्मा शुक्रवार, 10 अक्टूबर को एयरपोर्ट पर एक शानदार पीली लेम्बोर्गिनी उरुस SE में पहुंचे, जिसकी कीमत करीब 4.57 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पहले तो हार्दिक कार से उतरे और फिर माहिका कार से बाहर आईं, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. दोनों काले रंग के आउटफिट्स में नजर आए, जिसने सबका ध्यान खींचा.
दोनों काफी कूल अंदाज में साथ नजर आए. हालांकि, हार्दिक ने पापाराजी से अपनी नई गर्लफ्रेंड को बचाने की कोशिश की और दोनों ने एक साथ कोई तस्वीर नहीं खिंचवाई. हार्दिक ने इस दौरान उनका हाथ भी नहीं पकड़ा. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका वीडियो आग की तरह फैल गया. सब यही पूछ रहे हैं कि कौन हैं हार्दिक पांड्या की नई रूमर्ड गर्लफ्रेंड?
कौन हैं हार्दिक पांड्या की नई गर्लफ्रेंड?
हार्दिक की नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा दिल्ली की रहने वाली हैं और प्रोफेशन से एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और कई फिल्मों में काम किया है. माहिका 2019 में आई फिल्म PM नरेंद्र मोदी में भी नजर आई थीं, जिसमें विवेक ओबरॉय लीड रोल में थे. इसके अलावा, वो रैपर रागा के एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं और साल 2024 में Indian Fashion Awards में “मॉडल ऑफ द ईयर” का अवॉर्ड जीत चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनकी काफी फैन फॉलोइंग है.
हार्दिक और माहिका के अफेयर की अटकलें
हार्दिक और माहिका के अफेयर की चर्चा कुछ दिनों से चल रही थी. इससे पहले हार्दिक का नाम जैस्मीन वालिया के साथ भी जुड़ चुका है, जिन्हें IPL मैचों के दौरान हार्दिक को चीयर करते देखा गया था. लेकिन अब माहिका के साथ उनका नाम तब जुड़ना शुरू हुआ जब एक वायरल वीडियो में दोनों को साथ देखा गया. वीडियो में हार्दिक ने एक रिंग पहन रखी थी, जिस पर “33” लिखा था, जो उनका जर्सी नंबर भी है.
इसके बाद से ही फैंस कयास लगाने लगे कि कुछ तो चल रहा है. वहीं, अब हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह माहिका के साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि, अभी तक ना हार्दिक ने और ना ही माहिका ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ कहा है.
टीम इंडिया से बाहर चल रहे हार्दिक
हार्दिक पांड्या फिलहाल चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. एशिया कप 2025 के दौरान श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में उन्हें चोट लगी थी, जिसके बाद वो फाइनल में भी नहीं खेले थे. अब वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज से भी बाहर हैं. फैंस को उनके जल्द फिट होकर मैदान पर वापसी करने का इंतजार है.