Asia Cup 2025 से पहले हार्दिक पांड्या का बड़ा इम्तिहान, खेलने के लिए करना होगा ये टेस्ट पास
Asia Cup 2025: टीम इंडिया के घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए 11 और 12 अगस्त किसी इम्तिहान से कम नहीं हैं. अगर उनको एशिया कप में खेलना है तो एक खास टेस्ट पास करना होगा. क्या है ये टेस्ट आइए आपको भी बताते हैं.

Asia Cup 2025: इंग्लैंड दौरे के बाद फिलहाल टीम इंडिया के खिलाड़ी आराम कर रहे हैं. भारतीय टीम का अगला टारगेट 9 सितंबर से शुरू हो रहा एशिया कप होगा. इस टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर तैयारियों को पुख्ता करेगा. इस एशिया कप में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अहम भूमिका निभाएंगे, लेकिन अगर उनको एशिया कप में खेलना है तो एक टेस्ट पास करना होगा. इसके लिए वो बेंगलुरु स्थित एनसीए पहुंच गए हैं और हर किसी की नजरें उनके ऊपर बनी हुई हैं.
Hardik Pandya set to undergo a routine fitness assessment on today & tomorrow at NCA ahead of the Asia Cup selection. [Pratyush Raj from TOI] pic.twitter.com/FSQ1s0CL9V
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) August 11, 2025
फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे पांड्या
हार्दिक पांड्या को अगर एशिया कप में खेलना है तो पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. इसके लिए वो एनसीए पहुंच भी चुके हैं. सामने आई जानकारी के अनुसार 11 और 12 अगस्त को ये उनका फिटनेस टेस्ट होगा. 31 साल के ऑलराउंडर को आखिरी बार फैंस ने आईपीएल में खेलते हुए देखा था और उसके बाद से ही वो क्रिकेट एक्शन से दूर हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक वो पिछले महीने से ही मुंबई में ट्रेनिंग कर रहे हैं. पांड्या से पहले श्रेयस अय्यर ने भी जुलाई के आखिरी हफ्ते में फिटनेस टेस्ट पास किया है. ऐसे में टी20 टीम में उनकी वापसी होती भी नजर आ रही है.
पांड्या निभाएंगे अहम भूमिका
लिमिटिड ओवर क्रिकेट में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया का अहम हिस्सा है. गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी वो अकेले दम पर मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं. टी20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी जीत में उन्होंने खास भूमिका अदा की थी.
भारत के लिए उन्होंने टी20 में 114 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने बल्ले से 141.67 के शानदार स्ट्राइक रेट से 1812 रन बनाए हैं. इसी के साथ उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 94 विकेट हासिल किए हैं. इसी के साथ वो टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.