Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन कर खिताब पर कब्जा कर लिया. हाईवोल्टेज फाइनल में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया और दबाव भरे मैच में संयम नहीं खोया. स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा और कुलदीप यादव टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे. टीम इंडिया की इस जीत के बाद स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या खुश नजर नहीं आए. ऐसा क्यों है आइए आपको बताते हैं.
दरअसल, हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन वो फाइनल के मैच में नहीं खेल पाए. श्रीलंका के खिलाफ खेले सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में पांड्या चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वो फाइनल में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए. इस बात का उनको मलाल रह गया.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें….