महिला क्रिकेट में आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ, हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड कप जीत किया ये करिश्माई कारनामा
Women World Cup 2025: टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस बार विश्व कप का खिताब जीत इतिहास रच दिया है. इस बार खिताब जीतते ही उन्होंने अपने नाम एक ऐसा करिश्मा कर लिया है जो कि आज से पहले महिला क्रिकेट इतिहास में कोई भी नहीं कर पाया था. आइए आपको भी बताते हैं उनके इस कमाल के बारे में...
Women WC 2025: महिला टीम इंडिया ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हरा खिताब पर कब्जा किया. 8 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. 52 सालों के तिलिस्म को तोड़ते हुए हरमनप्रीत कौर की लीडरशिप में टीम ने ये अद्भुत कारनामा कर दिया है. इसी के साथ टाइटल जीतते ही हरमनप्रीत कौर के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जो कि आज से पहले महिला क्रिकेट इतिहास में कोई नहीं कर पाया था.
A special moment! 🏆
ICC Chairman Mr. Jay Shah presents the ICC Women's Cricket World Cup 2025 Trophy to our winning captain Harmanpreet Kaur 🇮🇳@JayShah | @ImHarmanpreet
#TeamIndia | #WomenInBlue | #CWC25 | #INDvSA | #Champions pic.twitter.com/wETVXoMNnA---Advertisement---— BCCI (@BCCI) November 2, 2025
हरमनप्रीत कौर का अद्भुत कारनामा
टीम इंडिया ने महिला क्रिकेट इतिहास में पहली बार कोई आईसीसी विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. इसी के साथ हरमनप्रीत कौर महिला विश्व कप का टाइटल अपने नाम करने वाली सबसे ज्यादा उम्र की कप्तान बन गई हैं. उन्होंने 36 साल 239 दिनों की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की है. उनके साथ-साथ ये महिला क्रिकेट के लिए एक यादगार दिन बन गया.
बल्ले से भी कप्तान ने मचाया धमाल
हरमनप्रीत कौर ने इस टूर्नामेंट में बल्ले से भी धमाल मचाया है. उन्होंने इस बार विश्व कप 2025 में 9 मैचों की 8 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 260 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 32.50 का रहा था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इस जीत के बाद पूरा देश खुशी से झूम उठा है.
खत्म हुआ जीत का सूखा
भारतीय महिला टीम ने पहली बार विश्व कप का खिताब जीता है. इससे पहले महिला क्रिकेट इतिहास में केवल 3 टीमें ही वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम कर पाईं हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार खिताब जीता है तो वहीं इंग्लैंड ने 4 बार टाइटल जीता है. एक बार न्यूजीलैंड ने विश्व कप जीता था. अब ये ट्रॉफी पहली बार टीम इंडिया के पास आई है. ऐसे में देशभर में इसको लेकर उत्साह देखा जा रहा है.